सिंह राशि के जातक को अचानक होगा लाभ, जानें आज का अपना राशिफल

सोमवार अमावस्या के दिन जातक को अपनी गलतियों का अहसास होगा, लेकिन इसके बाद भी आपका निर्णय गलत होगा।;

Published By :  Suman Mishra | Astrologer
Update:2021-04-12 06:39 IST

सोशल मीडिया से फोटो

लखनऊ : माह चैत्र कृष्ण पक्ष अमावस्या, आनन्द संवत्सर विक्रम संवत 2078, अमावस्या तिथि 08:00 AM तक उपरांत प्रतिपदा नक्षत्र रेवती 11:30 AM तक उपरांत अश्विनी , वैधृति योग 02:27 PM तक, उसके बाद विष्कुम्भ योग। अप्रैल 12 सोमवार को राहु 07:46 AM से 09:20 AM तक है ,11:30 AM तक चन्द्रमा मीन उपरांत मेष राशि पर संचार करेगा। जानिए कैसा रहेगा आज का राशिफल।

इन राशियों के लिए खास दिन...

मेष 12 अप्रैल सोमवार अमावस्या ( somwati amawasya)के दिन जातक के कुछ सपने अधूरे रहेंगे, इससे मन उदास रहेगा। जल्दबाजी में किए गए कामों के कारण नुकसान हो सकती है।जातक आज जिस पर सबसे ज्यादा भरोसा करेंगे, उसके साथ कोई गड़बड़ हो सकता है। ऑफिस के काम में बदलाव होगा। अपनी योग्यता व क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल आज करेंगे। पति-पत्नी के आपसी सामंजस्य में कमी रहेगी। काम के साथ-साथ सेहत पर भी ध्यान दें। शुभ रंग- नीला, शुभ नंबर- 5

वृष 12 अप्रैल सोमवार अमावस्या के दिन जातक को अपनी गलतियों का अहसास होगा, लेकिन इसके बाद भी आपका निर्णय गलत होगा। इससे नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। मन में बढ़ रहा डर और कमजोरी के कारण जातक ऑफिस के काम ठीक से नहीं कर पाएंगे। जातक का आज आर्थिक नुकसान हो सकता है। प्रेम में पार्टनर के लिए पूरी तरह से विश्वास नहीं होगा।  शुभ रंग 8 शुभ रंग- काला

मिथुन 12 अप्रैल सोमवार अमावस्या के दिन बच्चे को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे। जातक पारिवारिक जिम्मेदारियों को घर के सदस्यों के साथ बाटेंगे, इससे काम आसान हो जाएगा। अपने व्यक्तिगत कार्यों के लिए भी समय निकाल पाएंगे। जातक के व्यक्तित्व में और अधिक निखार आएगा। पैसे संबंधी उधार का लेनदेन बिल्कुल भी ना करें। किसी नकारात्मक प्रवृत्ति के व्यक्ति से मुलाकात मानहानि का कारण हो सकता हैं। बेहतर होगा कि दूसरों की बातों में ना आएं और अपने विवेक से काम लें। शुभ रंग - केसरिया, शुभ नंबर-4

कर्क 12 अप्रैल सोमवार अमावस्या के दिन जातक मन में संयम और शांति दोनों बनाए रखें, योगाभ्यास और ध्यान करने से फायदा होगा। जातक खुद के काम और पैसों के प्रति नाराजगी होने के कारण कम उत्साह महसूस रहेगा। पार्टनर की सलाह और सहयोग जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। स्वास्थ्य के लिए ध्यान रखें, नहीं तो अपच से संबंधित तकलीफ हो सकती है। शुभ रंग – पीला, शुभ नंबर- 5



 

इन 4 राशियों का बिजनेस के लिए कैसा रहेगा

सिंह 12 अप्रैल सोमवार अमावस्या के दिन जातक किसी खास दोस्त से अचानक ही मुलाकात होगी और बहुत फायदेमंद रहेगा। सामाजिक संबंधों का दायरा बढ़ेगा। बच्चों के साथ कुछ समय बिताएंगे। जातक अपने कामों को सहज तरीके से संपन्न करें। जल्दबाजी के चक्कर में कुछ महत्वपूर्ण काम छूट सकते हैं। कहीं भी निवेश करने से पहले सोच-विचार कर लें। इस समय व्यवसाय में बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम संबंधों में खटास आ सकती हैं।सेहत उत्तम रहेगा। शुभ रंग- गुलाबी, शुभ नंबर- 2

कन्या 12 अप्रैल सोमवार अमावस्या के दिन आज जातक को दोस्तों से मिल रही सलाह की वजह से कुछ कठिनाइयों को दूर करने में सफल हो सकते है। पुरानी बातों से मिला ज्ञान जातक के लिए उपयुक्त रहेगा। परिवार और दोस्तों के अधिक करीब आने की कोशिश करेंगे। जातक के काम से संबंधित बातों में तकलीफ कम होने लगेंगी। पार्टनर्स सोच-विचार करके ही जीवन से संबंधित निर्णय लेकर आगे बढ़ेंगे। त्वचा और बालों से संबंधित समस्या तकलीफदायक हो सकती है। शुभ रंग – ग्रे,शुभ नंबर - 8

तुला 12 अप्रैल सोमवार अमावस्या के दिन जातक का किसी अनुभवी व्यक्ति के मार्गदर्शन से कई मुश्किलों का निवारण होगा। आज जातक दिल की बजाय दिमाग से काम लें। किसी पूर्व योजना को पूरा करने के लिए सही समय है। विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में बेहतर परिणाम मिलेंगे। किसी खास के स्वास्थ्य को लेकर चिंता में रहेंगे। आज जातक दिखावे के चक्कर में कर्ज लें सकते हैं, इससे बचें। करियर से जुड़ी समस्याओं का काफी हद तक निवारण होगा। नौकरी में लोगों को आज भी ऑफिस का काम घर पर करना पड़ सकता है। शुभ रंग- ऑरेंज, शुभ नंबर-- 3

वृश्चिक 12 अप्रैल सोमवार अमावस्या के दिन जातक काम कम और बातें ज्यादा करेंगे। इस कारण लोगों के मन में जातक के प्रति नकारात्मक विचार आएंगे। किसी भी प्रकार की रिस्क लेने से सोच विचार कर लें। काम से संबंधित बातों में संतुलन बनाए रखना जातक के लिए कठिन हो सकता है। रिलेशनशिप से संबंधित निर्णय लेना आज असंभव होगा, इसलिए फिलहाल इस बात के बारे में न सोचें। शुभ रंग- गुलाबी, शुभ नंबर-–7





 इन 4 राशियों का परिवार के साथ संबंध

धनु 12 अप्रैल सोमवार अमावस्या के दिन जातक जोश और मेहनत से अपने कार्यों के प्रति प्रयासरत रहेंगे। खुद को साबित करने के लिए अनुकूल परिस्थिति रहेगी। बच्चों के भविष्य संबंधी कोई प्लानिंग बनाएंगे और निवेश करेंगे।घर में पारिवारिक संबंधों में खटास आएगी। व्यवसायिक दृष्टि से समय अनुकूल है। आर्थिक मामलों में निवेश भविष्य को सुरक्षित रखेगा। ऑफिस मेंउच्च अधिकारी से झगड़े़ जैसी स्थिति बन सकती है। खुद पर काबू रखें। शुभ रंग- हरा, शुभ नंबर- 8

मकर 12 अप्रैल सोमवार अमावस्या के दिन जातक के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। जिसके कारण मूड में भी बार-बार बदलाव आएगा। जातक के मन की परिस्थिति चाहे जैसी भी हो, किसी भी हालत में लिए गए काम को पूर्ण करना होगा, इस बात का ध्यान रखें । ऑफिस में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मिल रही सलाह को नजरअंदाज न करें। पैर से संबंधित तकलीफ को होगी। शुभ रंग - सफेद,शुभ नंबर - 3

कुंभ 12 अप्रैल सोमवार अमावस्या के दिन जातक कोई पारिवारिक या सामाजिक काम संपन्न करेंगे। भागदौड़ से राहत महसूस करने के लिए परिवार के साथ मनोरंजन करेंगे। संबंधों में भी मधुरता आएगी। दोपहर बाद जातक की चिंताजनक स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। जातक धैर्य और संयम से हर काम करने में सक्षम रहेंगे। खास दोस्तों के साथ भी कुछ समय बिताएंगे। व्यवसाय में मन मुताबिक काम करने की जरूरत है। भविष्य संबंधी योजनाओं को पूरा करेंगे। परिवार में प्रेम बना रहेगा। जातक का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। शुभ रंग- पीला, शुभ नंबर- 9

मीन 12 अप्रैल सोमवार अमावस्या के दिन जातक का परिवार के साथ व्यवहार थोड़ा उखड़-उखड़ा रहेगा। जिसकी वजह से जातक को थोड़ी मानसिक परेशानी हो सकती है। जातक जिस काम से जुड़े हैं, उस काम से संबंधित जानकारी में महारत हासिल करेंगे। नई टेक्नोलॉजी को सीखेंगे। प्रेम में जातक के लिए रिलेशनशिप परिवार के बाद होगी। शुभ रंग- नीला,शुभ नंबर - 1

Tags:    

Similar News