Uttar Pradesh Election 2022 Astrology: यूपी चुनाव पर ज्योतिषियों की भविष्यवाणी, जानिए किसकी होगी हार, किसकी जीत, कौन बनेगा सीएम?
Uttar Pradesh Election 2022 Astrology: मार्च 2022 में होने वाले यूपी चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली और लोगों की नजर के साथ इस चुनाव को अगर ज्योतिषीयों की नजर से देखें तो ज्योतिषियों की भविष्यवाणी कुछ और ही कहती है। ज्योतिष के अनुसार पूर्णत परिणाम भाजपा के पक्ष में नहीं दिख रहा है।;
Uttar Pradesh Election 2022 Astrology
यूपी चुनाव पर ज्योतिष की भविष्यवाणी : यूपी में बस कुछ महीनों में चुनाव होने वाला है। चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में राजनीतिक घमासान छिड़ चुके हैं। जैसे -जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है। सपा, बसपा, कांग्रेस और बीजेपी के बीच घमासान बढ़ते जा रहे हैं। राजनीतिक विद्वानों अनुसार सभी पार्टियों के बीच मुकाबला कड़ा होने वाला है ऐसा कयास लगाए जा रहे है। मार्च 2022 में होने वाले यूपी चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली और लोगों की नजर के साथ इस चुनाव को अगर ज्योतिषीयों की नजर से देखें तो ज्योतिषियों की भविष्यवाणी कुछ और ही कहती है। ज्योतिष के अनुसार पूर्णत परिणाम भाजपा के पक्ष में नहीं दिख रहा है। इसके लिए पार्टी के प्रमुख नेताओं की कुंडली पर विश्लेषण से परिणाम अलग-अलग है।
अगर बात सीएम योगी की कुंडली की करें तो उनके सितारे बुलंद है लेकिन राहु-केतु उनके मार्ग में बाधा पहुंचायेंगे। योगी आदित्यनाथ की कुंडली में सिंह लग्न सूर्य है और राशि स्वामी शनि के साथ केंद्र में है। योगी की चंद्र राशि कुंभ और नक्षत्र जन्म पूर्व भाद्रपद नक्षत्र के दूसरे चरण में हुआ है। इन पर वर्तमान में केतु की महादशा व अंतरदशा चल रही है। इनकी कुंडली में गुरु और चंद्रमा की युति योगी की प्रसिद्धि का कारक है। इसी कारण देश और राज्य की राजनीति में योगी का ओहदा गुरु व चंद्रमा की युति से से उच्च रहेगा। साथ में मंगल के कारण शत्रु भी प्रबल रहेंगे,लेकिन कुंडली में ग्रहों का अच्छी स्थिति की वजह से सितारे बुलंद रहेंगे।
एस्ट्रोलॉजर हेमंत थरेजा के अनुसार योगी आदित्यनाथ की कुंडली
योगी आदित्यनाथ ( Yogi Aditya Nath) का सिंह लग्न, कुभ राशि है एस्ट्रोलॉजर हेमंत थरेजा के अनुसार लग्न मे सिंह राशि का होना योगी आदित्यनाथ जी को शेर के समान निडर और तेज़ तर्रार राजनेता बना रहा है कुंभ राशि का चन्द्र न्यायशील राजनेता बनता है बुधादित्य योग इनको अच्छा वक्ता ज्ञानी बना रहा है योगी को 2022 में राजनीतिक सफलता के योग लग्नेश सूर्य दशम भाव में धनेश लाभेश बुध के साथ बुधादित्य योग तथा षष्ठेश सप्तमेश शनि के साथ दशम में एक और योग बना रहा है।
क्या योगी जी 2022 में दुबारा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे या केंद्र में इनको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी? 2022 अप्रैल मई में उत्तर प्रदेश के चुनाव होंगे और रिजल्ट आयगा उस समय इनका , केतु शनि बुध ( ketu, shani aur budh) का समय चल रहा होगा यहां ओर शनि बुध दोनों राजयोग कारक है यहां योगी जी का सामना अखिलेश यादव और मायावती कर पाए ऐसी संभावना बहुत कम है । इसलिए इनकी भविष्यवाणी के अनुसार योगी आदित्यनाथ जी एक बार फिर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री बनते दिखाई देंगे
योगी आदित्यनाथ की कुंडली 2022 में जीत मिलेगी?
ज्योतिषाचार्य सविता अग्गी के अनुसार भी योगी आदित्यनाथ की कुंडली में ग्रह अनुकूल दशा में है थोड़ी बहुत परेशानियों के बाद परिणाम उनके पक्ष में आएगे।योगी आदित्यनाथ का वर्तमान समय 50 वां साल भाग्यशाली है। गुरु का साथ हर ग्रह को है। इनके सत्तारूढ रहने के पूरे पूरे योग है। ये भारी समर्थन के साथ चुनाव जीत सकते है। छोटे मोटे गतिरोध परेशान कर सकते है। परंतु कोई बड़ा अवरोध नही दिखाई देता है।
ज्योतिष के अनुसार अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav) के पक्ष में होगा यूपी चुनाव?
अखिलेश यादव का इस समय 49 साल में है। ये साल मिश्रित फल देने वाला है। परंतु फरवरी 2022 से इनके लिए राजनीति में बदलाव शुरू होगा। मार्च में लिए गए निर्णय एक बार उनकी छवि को नुकसान दे सकते है। लेकिन जुलाई से उनक जीवन का 50वां साल शुरू होते ही उन्हें जनता और सरकार समर्थन को प्राप्त होगा। चुनाव में सामना करने के लिए इन्हें विशेष रणनीति तैयार करनी होगी। इनकी छवि लोकप्रियता और विवादों का शिकार होगी। परंतु किसी न किसी रूप में इन्हे सरकार और जनता का समर्थन प्राप्त होगा।
ज्योतिष के अनुसार राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) के पक्ष में होगा यूपी चुनाव?
ज्योतिषाचार्य सविता अग्गी ने राहुल गांधी, अखिलेश यादव और मायावती की कुंडली का भी विश्लेषण करते हुए बताया है कि साल 2022 में उत्तर-प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा और इन विपक्षी दलों के बीच एक कांटे की टक्कर होने वाली है। इनके अनुसार राहुल गांधी जो 52 वर्ष के है। ये वर्ष उनको निजी जीवन में खुशियां और सफलता दिला सकता है। परंतु प्रोफशनल स्तर पर औसत परिणाम देता है। जीवन के 52 वें साल में वो चंद्र की महादशा के अंतिम पड़ाव से निकलेंगे। इस साल राहु केतु और शनि का गोचर भी कोई विशेष लाभकारी नहीं दिखता। प्रोफशनल स्तर और राजनीति में भाग्य और जनता का साथ संतुलन औसत से कम दिखाई देता है।उन्हें आने वाले समय में कई तरह के अवरोधों का सामना करना पड़ सकता है।
ज्योतिष के अनुसार मायावती (Mayawati) के पक्ष में होगा यूपी चुनाव?
मायावती का जन्म 15 जनवरी 1956 का है उस हिसाब से आने वाले वर्ष में इनकी उम्र का 67th वर्ष चलेगा । आने वाला साल इनके लिए अच्छा है। इनके निजी और व्यवसायिक जीवन में सितारे इनको साथ दे रहे है। मार्च में हो सकता है परिणाम इनके पक्ष में आए और सफलता मिलेगी। कुल मिलाकर ये साल इनको खुशियां देता दिखाई देता है। ये कूटनीति और भाग्य के साथ से इस साल का लाभ लेंगी। परंतु सेहत को ले कर ये साल इन्हे किसी बड़ी बीमारी या दुर्घटना का संकेत देता है। इस समय इन्हे गुप्त शत्रुओं से नुकसान मिलने की संभावना है। साल ठीक दिखाई देता है।
पंडित आशीष पाठक के अनुसार भाजपा के पक्ष में नहीं आ रहे चुनाव परिणाम
रावण संहिता के जानकार पंडित आशीष पाठक के अनुसार यूपी चुनाव का परिणाम भाजपा के तरफ जाता नहीं दिख रहा है। इनके अनुसार यूपी में भाजपा पार्टी के लिए वर्तमान समय अनुकूल नहीं है, उनके अपने ही सहयोगी साथ छोड़ सकते हैं पार्टी का समस्त प्रयास निष्फल जाएगा तथा आने वाले विधानसभा चुनाव में लगभग पांचों राज्यों में प्रदर्शन निराशाजनक ही रहेगा जिसमें उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी तथा भाजपा पार्टी को विजय प्राप्त नहीं होता दिखाई दे रहा है।
ग्रह योग अनुसार भारतीय जनता पार्टी के कुंडली में वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव के प्रचंड जीत के बाद कुंडली में ग्रहों की चाल में परिवर्तन आया है जिसके अनुकूल परिणाम विधानसभा चुनाव में नहीं दिखा है तथा अपने ही सहयोगियों से विश्वासघात भी मिला है रावण संहिता विशेषज्ञ आशीष पाठक का दावा है कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष राजनेता माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अगर ब्रह्मास्त्र विधि द्वारा बगलामुखी मंत्र का जाप संपन्न कराएं तो पुनः संपूर्ण भारत वर्ष में अनुकूल नतीजे होंगे तथा पुनः राजयोग जागृत होगा वर्ष 2024 में प्रधानमंत्री पद की प्राप्ति होगी कथा अन्य आगामी विधानसभा चुनाव में विजय प्राप्त होगी सभी राजनीतिक संकट दूर होंगे समस्त बाधाएं नष्ट होगी अभीष्ट सिद्धि की प्राप्ति होगी। इससे पहले भी पंडित आशीष पाठक ने पूर्व में बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर 29 अक्टूबर 2020 को भविष्यवाणी की थी कि उप चुनाव में बीजेपी की जीत तथा पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता सरकार की जीत होगी। जो कि शत प्रतिशत सत्य साबित हुआ था।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।