Silver Peacock: घर में जरूर रखें चांदी का मोर, कुछ ही महीनों में बदल जाएगी किस्मत
नाचता हुआ चांदी का मोर घर में धन की परेशानियों को दूर करता है। चांदी का मोर वैवाहिक जीवन में प्रेम और शांति लेकर आता है।;
नई दिल्ली: वैसे तो चांदी और चांदी की वस्तुएं हमेशा ही शुभ होती हैं। उसी तरह मोर, मयूर ऐसे कई देवताओं को प्रिय है। सरस्वती, भगवान श्री कृष्ण, कार्तिकेय और श्री गणेश जी की तस्वीर में यह शुभ पंछी देखा जा सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि घर में चांदी का मोर लाकर रखने से क्या लाभ मिलते हैं।
-नाचता हुआ चांदी का मोर घर में धन की परेशानियों को दूर करता है।
-चांदी का मोर वैवाहिक जीवन में प्रेम और शांति लेकर आता है।
-चांदी के सिंदूर में यदि चांदी का ही मोर बना हो तो उसे सौभाग्य माना जाता है।
-घर की बैठक में चांदी का मोर सफलता का संदेश लाता है।
-घर में शांत बैठा हुआ चांदी का मोर पूजा का फल दोगुना कर देता है।
-अविवाहित लोगों के कमरे में चांदी का मोर रखने से उनके मन में प्रेम और विवाह के प्रति रुझान बढ़ जाता है।
-भाग्य/किस्मत/लक में तरक्की और चमक चाहते हैं तो किसी भी पूर्णिमा के दिन चांदी का मोर लेकर आएं और उसे तिजोरी में रखें।