CM Yogi Ki Kundli: सीएम योगी की कुंडली पर एस्ट्रोलॉजर की बड़ी भविष्यवाणी, जानिए बनेंगे पीएम या फिर रहेंगे CM

सीएम योगी की कुंडली में लग्नेश सूर्य दशम भाव में धनेश लाभेश बुध के साथ बुधादित्य योग तथा षष्ठेश सप्तमेश शनि के साथ दशम में एक और योग बना रहा है। इसी योग के कारण ये अपना घर-बार, जन्म स्थान को छोड़कर गोरखनाथ पीठ के महंत बने।

Update:2021-06-05 08:23 IST

 डिजाइन तस्वीर ( सौ.से सोशल मीडिया)

क्या कहती हैं सीएम योगी की कुंडली?

आज यूपी के सीएम और पीएम मोदी के खास योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन है। 5 जून 1972 को उत्तराखंड के गढ़वाल में जन्मे अजय सिंह बिष्ट का गढ़वाल से गोरखपुर और फिर यूपी के सीएम बनने तक का सफर बड़ा ही रोचक था। गोरखनाथ मठ के पूर्व महंत अद्वैयनाथ के संपर्क में आने के बाद इनके जीवन में परिवर्तन हुआ। योगी आदित्यनाथ को आध्यात्मिक झुकाव तो बचपन से था, रहा सहा कसर पूर्व महंत अद्वैयनाथ के मार्गदर्शन में पूरा हो गया ।

राजनीति और अध्यात्म दो अलग बिंदु है और इन दोनों में योगी आदित्यनाथ को महारत और लोकप्रियता हासिल है। वो गोरखनाथ मठ के मठाधीश के साथ राजनीति में भी अव्वल है। ये सब दोनों क्षेत्र में राजा जैसी स्थिति , उच्च पद और लोकप्रियता योगी की कुंडली में ग्रहों के अच्छे युग्म का प्रतिफल है। 


डिजाइन तस्वीर (सौ. से सोशल मीडिया)

ऐसी है सीएम योगी की कुंडली

  • नाम – योगी आदित्यनाथ( अजय सिंह बिष्ट)
  • जन्म स्थान – पंचूर, पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड
  • जन्म तिथि – 5 जून 1972
  • जन्म समय – 12:00 अनुमानित ( गुप्त)
  • योगी आदित्यनाथ की कुंडली में सिंह लग्न सूर्य है और राशि स्वामी शनि के साथ केंद्र में है। योगी की चंद्र राशि कुंभ और नक्षत्र जन्म पूर्व भाद्रपद नक्षत्र के दूसरे चरण में हुआ है। इन पर वर्तमान में केतु की महादशा व अंतरदशा चल रही है।
  • इनकी कुंडली में गुरु और चंद्रमा की युति योगी की प्रसिद्धि का कारक है। इसी कारण देश और राज्य की राजनीति में योगी का ओहदा गुरु व चंद्रमा की युति से से उच्च रहेगा। साथ में मंगल के कारण शत्रु भी प्रबल रहेंगे,लेकिन कुंडली में ग्रहों का अच्छी स्थिति की वजह से सितारे बुलंद रहेंगे।

सीएम योगी की कुंडली पर ज्योतिषर्विदों की राय

सीएम योगी वर्तमान में यूपी के सीएम है और उनकी कुंडली भी ऐसी है कि राजनीति में उनका सफर अभी जारी रहेगा। जिसे योगी ने छात्र जीवन से शुरू किया था। योगी अदित्यनाथ आगे सीएम पद पर बने रहेंगे या पीएम पद पर भी आसीन होंगे। इस पर उनकी कुंडली और एक दो ज्योतिषर्विदों के जरिये जाने की कोशिश..

भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर इन्होंने अपना पहला चुनाव अपने आध्यात्मिक गुरु और गोरखनाथ पीठ के महंत अवैद्यनाथ की सीट यानि गोरखपुर से लड़ा और विजय प्राप्त की और फिर इसके बाद इन्होंने कभी भी पराजय का सामना नहीं किया और लगातार ५ बार संसद का चुनाव जीते। असल में देखा जाये तो योगी आदित्यनाथ की कुंडली में ही राज व संन्यास के योग दिखाई देते हैं। इनके ग्रहों की दशा कुछ ऐसी है कि ये सत्ता के पिछे नहीं बल्कि सत्ता इनका पीछे-पीछे चलती हुई दिखाई देती है।

बायें एस्ट्रोलॉजर अदिति और योगी की कुंडली ( सौ. से सोशल मीडिया)


एस्ट्रोलॉजर अदिति शर्मा के अनुसार योगी आदित्यनाथ की कुंडली:

  • यूपी के सीएम योगी की कुंडली सिंह लग्न की है। सिंह अर्थात शेर, इसलिए ऐसे कुंडली वाले व्यक्ति के चेहरे हमेशा तेज और चमक रहती है और ऐसे जातक उच्च पद पर आसीन रहते हैं। समाज में मान-सम्मान और साथ में आलोचना अपयश के भी शिकार होते हैं। योगी की जन्मराशि कुंभ है और उसका स्वामी शनि है। जो अपने मित्र शुक्र के घर पिता सूर्य और बुध के साथ केंद्र में बैठा है। तीन ग्रह एक साथ केंद्र में होने पर व्यक्ति हर तरह के लोगों के संपर्क में आता है।
  • साथ ही गुरु के बलवान होने के कारण इस कुंडली वाले जातक को समाज में मान-सम्मान दोनों मिलता है, ऐसा जातक पुजनीय होता है। सूर्य केद्र में होने से व्यक्ति राजा सी जिंदगी या कहे राजा का प्रिय होता है। जैसे योगी को हर क्षेत्र में अपने से उच्चस्थ का सानिध्य और सम्मन मिलता रहता है। उदाहरण के तौर पर योगी पीएम मोदी के टॉप लिस्ट में आते हैं।

 क्या पीएम बनेंगे  सीएम योगी

  • सीएम योगी की कुंडली मे शुक्र की महादशा और शनि की अंतरदशा चल रही है। शनि कुंडली में सूर्य के साथ केंद्र में तो है, इस कारण सीएम बनने संभावना है, लेकिन पीएम या कहे प्रधानमंत्री बनने की अभी संभावना नही है। लेकिन कुंडली में ग्रहों का प्रबल योग सीएम योगी को केंद्र में उच्च पद पर और मुख्य भूमिका में लेकर आएगा, इसकी पूरी संभावना है।

एस्ट्रोलॉजर हेमंत थरेजा द्वारा बनाई सीएम योगी की कुंडली

एस्ट्रोलॉजर हेमंत थरेजा के अनुसार योगी आदित्यनाथ की कुंडली :

योगी आदित्यनाथ जी का सिंह लग्न, कुभ राशि है एस्ट्रोलॉजर हेमंत थरेजा के अनुसार लग्न मे सिंह राशि का होना योगी आदित्यनाथ जी को शेर के समान निडर और तेज़ तर्रार राजनेता बना रहा है कुंभ राशि का चन्द्र न्यायशील राजनेता बनता है बुधादित्य योग इनको अच्छा वक्ता ज्ञानी बना रहा है

 योगी  को 2022 में  राजनीतिक सफलता के योग

  • लग्नेश सूर्य दशम भाव में धनेश लाभेश बुध के साथ बुधादित्य योग तथा षष्ठेश सप्तमेश शनि के साथ दशम में एक और योग बना रहा है। इसी योग के कारण ये अपना घर-बार, जन्म स्थान को छोड़कर गोरखनाथ पीठ के महंत बने तथा वहां के लगभग 800 करोड़ धन संपत्ति के संरक्षक है इनमें बड़े-बड़े निर्णय लेने की क्षमता है। इनकी कथनी और करनी में अंतर नहीं है। ये एक स्पष्टवादी संत हैं। धनेश लाभेश बुध सूर्य के साथ नयी भूमि भवन का सृजन करता है सुखेश का एकादशभाव में होना बहुत बड़ी फ्रेंड फॉलोइंग देखता है सुख भाव जनता का भाव है ये योग योगी आदित्यनाथ को जनता चहेता नेता बनाता है इनको जनता का बड़ा समर्थन और प्रसिद्धि दे रहा है जो चुनाव के समय वोट में बदल कर लाभ दिलवाती है
  • पराक्रमेश राज्येश शुभलाभ में भाग्येश सुखेश शुक्र मंगल के साथ दो राजयोग का सृजन कर रहा है ये योग पंचमेश गुरु से दृष्ट है दशम भाव और एकादश भाव में राशि परिवर्तन है शुक्र बुध के बीच इसपर और दशम भाव पर गुरु का प्रभाव है इसी राजयोग के क गोरखपुर से पांच बार सांसद और फिर उत्तरप्रदेश जैसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री बने, यह बहुत बड़ी बात है। पंचमेश अष्टमेश बृहस्पति और राज्येश पराक्रमेश शुक्र भी एक और राजयोग का सृजन कर रहा है
  • छठे स्थान का राहु व्यय का केतु राजयोग कारक बन गया है। सुख भाव का एकादश भाव में गुरु से दृष्ट होना व्यक्ति को नई सफलता देता है। व्यक्ति की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही रहती है छठे स्थान पर मंगल की ओर केतु की दृष्टि विरोधियों और अपराधियों का अंत करने में सक्षम है यही योग इनको कड़क प्रशासक और नेता बनाता है इसी योग के कारण पछले ४ सालो में उत्तरप्रदेश में अपराधियों के लगातार एनकाउंटर हुए जिनमें विकास दुबे जैसे बड़े नाम शामिल है अतीक अहमद मुख्तार अंसारी जैसे डॉन पर कानून का शिकंजा कसा और उत्तर प्रदेश का लॉ एन ऑर्डर को सुधारा
  • स्वराशि पंचमेश गुरु इनको ज्ञानी बनाता है गुरु धर्म का कारक है यहां ब्रहस्पति इनको धर्म से जुड़ाव दे रहा है ये अष्टमेश भी है जो इनको धर्म , मठ , से जोड़ रहा और मठ प्रमुख बनने में योगदान दे रहा


सीएम योगी  की कुंडली 

 प्रश्न - क्या योगी जी 2022 में दुबारा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे या केंद्र में इनको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी?

  • उत्तर - 2022 अप्रैल मई में उत्तर प्रदेश के चुनाव होंगे और रिजल्ट आयगा उस समय इनका , केतु शनि बुध का समय चल रहा होगा यहां ओर शनि बुध दोनों राजयोग कारक है यहां योगी जी का सामना अखिलेश यादव और मायावती कर पाए ऐसी संभावना बहुत कम है अता योगी आदित्यनाथ जी एक बार फिर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री बनते दिखाई देंगे


Tags:    

Similar News