ज्योतिर्विद एवं वास्तुविद पं. देवेन्द्र भट्ट (गुरू जी)
email - astrogurudev108@gmail.com
योगी आदित्यनाथ के लिए चुनौतियों भरा
वर्ष 2019 योगी आदित्यनाथ के लिए चुनौती भरा होगा। पार्टी की साख बचाने की जिम्मेदारी का प्रयास करेगें, परन्तु वांछित सफलता मिलती नहीं दिख रही। प्रारम्भ में सूर्य एवं अप्रैल माह से नीचस्थ चन्द्रमा के कारण कानून व्यवस्था का प्रबन्धन करने में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। अधिकारियों का सहयोग प्राप्त करने में भी असफलता प्राप्त होगी। योगी आदित्यनाथ की कुण्डली एक अत्यन्त परिश्रमी, सच्चारित्र, स्पष्ट वक्ता एवं ईमानदार व्यक्ति की कुण्डली है। परन्तु राजनीति में लम्बी सफलता के लिए कूटनीति भी आवश्यक है। जो योगी आदित्यनाथ की कुण्डली में नहीं दिख रही। नीचस्थ चन्द्रमा की पंचम भाव पर प्रभाव कलंक लगने का भी योग बना रहा है।
डा. दिनेश चन्द्र शर्मा अप्रत्याशित पद प्रतिष्ठा के संकेत
2019 के लिहाज से श्री शर्मा की कुण्डली में बेहतर संकेत हैं। धनु राशि एवं कुम्भ लग्न की उनकी कुण्डली है। संदर्भित वर्ष में राहु की महादशा में शुक्र की अन्तर्दशा के प्रभाव में रहेगी। शुक्र भाग्येश है अतः आशातीत सफलता मिलने के संकेत है। वर्ष 2019 के प्रथमार्ध में जीवन में थोड़ा संघर्ष है। कठिन परिश्रम के पश्चात भी पार्टी की उपलब्धियाँ नहीं मिलने के कारण मानसिक तनाव रहेगा। परन्तु द्वितीयार्ध में राजनैतिक कैरियर की दृष्टि से बेहद अहम है। पार्टी में सम्मान मिलेगा एवं अप्रत्याशित पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी।
शिवपाल सिंह यादव स्वयं की पार्टी मजबूत करने में सफल होंगे
धनु लग्न एवं मीन राशि की उनकी कुण्डली है। वर्ष 2019 में शुक्र की महादशा उतरेगी एवं सूर्य की महादशा प्रारम्भ होगी। शुक्र की महादशा पिछले 20 वर्षों से चल रही थी जिसने उन्हें ब्लाक स्तर की राजनीति से राज्य स्तर की राजनीति में प्रतिस्थापित किया। आगामी वर्ष के द्वितीयार्ध में सूर्य की महादशा प्रारम्भ होगी। श्री यादव के लिए सूर्य भाग्येश है एवं ज्योतिष लिहाज से राजनैतिक व्यवस्था का नियामक है। स्वयं की पार्टी मजबूत करने में सफल होंगे। पुराने मित्रों एवं विचारधार के लोगों से सहयोग मिलेगा। परिवार स्तर पर खोई हुई विश्वास को अपने पुरुषार्थ के बल पर प्राप्त करेगें। बड़े भाई का आशीर्वाद मिलता रहेगा। तथापि षड़यंत्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है।
मुलायम सिंह यादव सक्रियता बनी रहेगी
नेता जी के लिए यह वर्ष मिले-जुले प्रभाव वाला होगा। पार्टी संरक्षक बने रहेगें। अन्य किसी पद की सम्भावना नहीं दिख रही। लोक सभा चुनाव 2019 में पुनः जीतकर सदन की शोभा बढ़ायेंगें। सदन के कार्यों में रुचि लेगें जबकि पार्टी संगठन में कोई भूमिका अदा करने की संभावना नहीं है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है।
श्री अखिलेश यादव के लिए 2019 महत्वपूर्ण है
आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के कारण वर्ष 2019 श्री अखिलेश यादव के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। काँग्रेस से गठबंधन होने पर भी दोनों पार्टियों को विशेष लाभ नहीं होगा। कारण कि दोनों ही पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व में वैचारिक समानता होते हुए भी मिल जुलकर किसी सफलता की कोई उम्मीद नहीं है। सुश्री मायावती से भी अखिलेश की पार्टी का गठबंधन निश्चित ही लाभकारी रहेगा यद्यपि साथ मिलकर काम करने के कोई सकारात्मक संकेत नहीं है परन्तु चुनाव परिणाम को प्रभावित करने की अच्छी संभावना है।
सुश्री मायावती पार्टी का प्रदर्शन सुधरेगा
पिछड़े वर्ग की राजनीति करने वाली पार्टी से गठबंधन के अच्छे संकेत हैं। पिछले लोक सभा के विपरीत इस लोकसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा होगा। लेकिन आशानुरुप सफलता मिलने के संकेत नहीं है। पिछड़े वर्ग के मतदाताओं को दलित वर्ग के पक्ष में करने में भी सफलता नहीं मिलेगी। काँग्रेस से वैचारिक सामंजस्य रहेगा परन्तु मिलजुल कर राजनीति करने के संकेत नहीं है। वर्ष 2019 के द्वितीयार्ध में आय/सम्पत्ति की जाँच का सामना करने के भी संकेत हैं।