तगड़े फीचर्स से लैस 2024 Force Gurkha लॉन्च, जानें कीमत और Review

2024 Force Gurkha: Force Gurkha भारत में सबसे बेहतरीन ऑफ रोड SUVs में से एक मानी जाती है। फोर्स मोटर्स ने नई फोर्स गुरखा को भारत में लॉन्च कर दिया है।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-05-03 06:28 GMT

2024 Force Gurkha: अगर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। भारत में नई फोर्स गुरखा लॉन्च हो गई है। इस गाड़ी में ग्राहकों के लिए कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। दरअसल फोर्स मोटर्स ने नई फोर्स गुरखा को भारत में लॉन्च कर दिया है। दरअसल Force Gurkha भारत में सबसे बेहतरीन ऑफ रोड SUVs में से एक मानी जाती है। कंपनी ने इस गाड़ी Force Gurkha को Mahindra Thar 5-door को कड़ी टक्कर देने के लिए उतारा है।

इतना ही नहीं कंपनी ने मोस्ट-अवेटेड 5-डोर गुरखा के साथ अपडेटेड 3-डोर फोर्स गुरखा को भी लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले मिलेगा। इसके अलावा भी कई अन्य फीचर्स मिलेंगे। अगर आप इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले इसका रिव्यू जान लें। तो ऐसे में आइए जानते हैं 2024 Force Gurkha के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में

2024 Force Gurkha के फीचर्स और रिव्यू (2024 Force Gurkha Features And Review):

2024 Force Gurkha के रिव्यू और फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस एसयूवी को पहली बार पांच दरवाजों वाले वेरिएंट में पेश किया है। इस गाड़ी में 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन दी गई है। जिसके बाद इस नए 5-दरवाजे वाले मॉडल की लंबाई करीब 4,390 मिमी, चौड़ाई 1,865 मिमी और ऊंचाई 2,095 मिमी है। साथ ही इसका व्हीलबेस भी करीब 2,825 मिमी लंबा है। 


वहीं अगर 3-दरवाजे वाली गुरखा की बात करें तो इस गाड़ी की लंबाई करीब 3,965 मिमी, चौड़ाई 1,865 मिमी, ऊंचाई 2,080 मिमी और व्हीलबेस 2,400 मिमी है। गुरखा एसयूवी में साइड टायर) पर 18 इंच के अलॉय व्हील भी ग्राहकों को मिलने वाले हैं।

इंटीरियर की बात करें तो इस गाड़ी में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलता है। ये गाड़ी एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करती है। दरअसल नई गुरखा की ऑल-मेटल बॉडी फ्रंट क्रैश-कम्प्लेंट डिजाइन में है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और फोर-व्हील ड्राइव के साथ लॉन्च किया गया है। नए गुरखा में एक नया फ्रंट ग्रिल, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) के साथ रेट्रो-स्टाइल गोलाकार एलईडी हेडलैंप दिया गया है। इसके अलावा इस गाड़ी में एक छोटे एयर डैम और गोल फॉग लैंप के साथ एक ब्लैक फ्रंट बम्पर फीचर्स भी मिलता है। इस गाड़ी में अब एबीएस और ईबीडी के साथ ड्यूल एयरबैग भी मिलता है। नई गुरखा 5-डोर मॉडल से आप बेहतरीन यात्रा कर सकते हैं।

2024 Force Gurkha की कीमत (2024 Force Gurkha Price):

2024 Force Gurkha की कीमत (Force Gurkha 2924) की बात करें तो कंपनी ने इस गाड़ी के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। इस गाड़ी को बुक करने के लिए 25,000 रुपए की टोकन राशि देनी होगी। वहीं 2024 Force Gurkha की डिलीवरी इस महीने के अंत में शुरू होने वाली है। वहीं इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो, 2024 फोर्स गुरखा 3-डोर वेरिएंट की कीमत 16.75 लाख रुपए है और नए 5-डोर वेरिएंट की कीमत करीब 18 लाख रुपये (एक्स शोरुम) है। इस गाड़ी में और भी कई अन्य स्पेसिफिकेशन भी मौजूद हैं।  

Tags:    

Similar News