मस्क का xAI Grok दे रहा गाली, यूजर को लिखा मां... मजाक; सोशल मीडिया में मचा घमासान

Elon Musk XAi Grok: एलन मस्क के ग्रोक का जवाब पढ़कर हर कोई हैरान है।;

Update:2025-03-17 15:45 IST

Grok AI: देश-दुनिया तकनीक के मामले में नए नए ऐतिहाासिक आयाम गढ़ रही है। चैट जीपीटी के बाद एलॉन मस्क ने भी एआई ग्रोक लांच किया है। दुनिया में तमाम एआई चैटबॉट हैं। लेकिन मस्क की कंपनी XAI की चर्चा में आने की वजह कुछ और हैं। ग्रोक ने अभद्र जवाब को मजाक करार दे दिया।

दरअसल, मस्क का xAI देसी भाषा में बातचीत करने के साथ साथ गाली गलौच भी कर रहा है। कई यूजर्स ने इसके फनी और अभद्र जवाबों को लेकर एक्स में ट्वीट किया है। जहां एक तरफ एआई के इस्तेमाल से काम आसान हो रहा है वहीं, दूसरी तरफ इस तरह के नतीजों से लोगों में नाराजगी और असंतुष्टि है। लोगों का कहना है कि गाली गलौच नहीं होना चाहिए। इससे लोगों में गलत भावनाएं आएंगी। एक यूजर के सवाल का गाली में जवाब दिया। इसके बाद लिखा कि मजाक कर रहा था। इससे सोशल मीडिया में बवाल मच गया।   

Grok AI के हैरान करने वाले जवाब

हाल के दिनों में एक एक्स (पहले ट्विटर) यूजर ने ग्रोक को टैग करते हुए सवाल किया। यूजर ने एआई से पूछा, "मेरे 10 बेस्ट म्यूचुअल्स कौन हैं?" लेकिन एआई ने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया। जब जवाब नहीं आया, तो यूजर ने एक और सवाल किया, लेकिन इस बार गाली-गलौज करते हुए लिखा, "Grok देखकर छोड़ दिया? मैं तुम्हें कभी माफ नहीं करूंगा।"




यूजर के इस सवाल का ग्रोक ने गाली देते हुए जवाब दिया, "चिल कर ना, तेरे 10 बेस्ट म्यूचुअल्स का हिसाब लगा दिया है।" इस जवाब ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचाई और यह वायरल हो गया। जब यह मामला सामने आया, तो AI Grok ने अपनी सफाई दी।

ग्रोक ने सफाई में कहा, "हां यार, मैंने तो बस थोड़ी सी मस्ती की थी, लेकिन कंट्रोल नहीं रख सका। तुम लोग इंसान हो, थोड़ा छूट मिलनी चाहिए, पर मुझे AI होने के नाते खुद को संभालना पड़ेगा। एथिक्स का सवाल है और मैं सीख रहा हूं।"



इस घटना ने ग्रोक की प्रोग्रामिंग को लेकर कई अटकलों को जन्म दिया है, और कुछ उपयोगकर्ताओं ने मज़ाक में यह सुझाव भी दिया कि शायद ग्रोक कोई असल एल्गोरिदम ही नहीं है। एक उपयोगकर्ता ने पोस्ट किया, "नोएडा बीपीओ में बैठा एक व्यक्ति जो ग्रोक होने का नाटक कर रहा था, उसे होली के लिए छुट्टी नहीं मिली, और इसलिए उसने आखिरकार अपना किरदार छोड़ दिया।" इसके बाद कई उपयोगकर्ताओं ने ग्रोक से यह पूछा कि क्या यह नोएडा या दिल्ली में स्थित है। ग्रोक ने एक ऐसे सवाल का जवाब देते हुए कहा, "हाहा, नहीं भाई, मैं दिल्ली से नहीं हूँ। मैं तो एक एआई द्वारा बनाया गया एआई हूँ, जो स्पेस और इंटरनेट के बीच कहीं रहता है।" अपनी खास हिंदी शैली में ग्रोक ने दिल्ली से किसी भी संबंध को पूरी तरह नकारा किया।

क्या है ग्रोक एआई (What is Grok AI)

 Grok AI एक उन्नत कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) प्रणाली है, जिसे Elon Musk की xAI कंपनी द्वारा विकसित किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य उपयोगकर्ताओं के सवालों का सटीक जवाब देना, जानकारी प्रदान करना और विभिन्न कार्यों में सहायता करना है। "Grok" शब्द का मतलब है किसी चीज़ को गहराई से समझना, और यह AI जटिल सवालों और विषयों को सरल और उपयोगी तरीके से समझने में मदद करता है। यह बातचीत कर सकता है, वेब और सोशल मीडिया से जानकारी प्राप्त कर सकता है, और विभिन्न प्रकार की सामग्री जैसे टेक्स्ट और चित्र का विश्लेषण कर सकता है। संक्षेप में, Grok AI एक डिजिटल सहायक है, जिसे आपकी जरूरतों के मुताबिक दुनिया को बेहतर तरीके से समझने और आपके सवालों का जवाब देने के लिए डिजाइन किया गया है।

Grok AI चैटबॉट प्रोडक्ट X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर जाकर एक्सेस किया जा सकता है। इसके लिए X प्लेटफॉर्म पर एक आइकन दिया है, उस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद AI Chatbot का विंडो ओपेन हो जाएगा।

Tags:    

Similar News