Force Motors Gurkha 5-Door SUV: 16 अक्टूबर को फोर्स मोटर्स अपनी नई गुरखा 5-डोर SUV को लॉन्च करने की कर रही तैयारी, कई दमदार फीचर्स से लैस ये एसयूवी

Force Motors Gurkha 5-Door SUV: फेस्टीविटी के अवसर पर फोर्स मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। 16 अक्टूबर को कम्पनी अपनी नई गुरखा 5-डोर SUV को लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं गुरखा 5-डोर SUV से जुड़े डिटेल्स के बारे में-

Report :  Jyotsna Singh
Update: 2023-10-15 01:00 GMT

Force Motors Gurkha 5-Door SUV: फोर्स मोटर्स अपनी दमदार प्रदर्शन करने वाली गाड़ियों के तौर पर अपनी तगड़ी पहचान रखती है। खास तौर से ऑफ रूट राइड के लिए फोर्स की गाड़ियां एक भरोसेमंद वाहन मानी जाती रहीं हैं। इसी कड़ी में फेस्टीविटी के अवसर पर फोर्स मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। 16 अक्टूबर को कम्पनी अपनी नई गुरखा 5-डोर SUV को लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं गुरखा 5-डोर SUV से जुड़े डिटेल्स के बारे में-

5-डोर गुरखा में मिलेंगे ये फीचर्स

डिजाइन की बात करें तो 5-डोर फोर्स गुरखा में इस बार कंपनी के लोगों के बजाय 'गुरखा' लोगो के साथ फ्रंट ग्रिल देखने को मिलेगी। इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल के साथ नए फ्रंट और रियर बंपर मिलने की उम्मीद की जा रही है। साथ ही चौकोर LED हेडलाइट्स और LED टेललाइट, रियर-माउंटेड स्पेयर टायर, किनारे पर ऊंचे व्हील आर्च और एक स्नोर्कल भी बदलाव के बाद शामिल किए जा सकते हैं। गाड़ी के ब्लैक-आउट केबिन में गोल AC वेंट, नई कैप्टन सीटें, दूसरी पंक्ति में अलग-अलग आर्मरेस्ट और 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलने की संभावना है। सेफ्टी के लिए ABS, EBD, ड्यूल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को भी शामिल किया जाएगा।

ऐसा होगा गुरखा 5-डोर का पावरट्रेन

गुरखा 5-डोर में शामिल पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया जा सकता है। 5-डोर गुरखा C-प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जिसमें 2.6-लीटर, मर्सिडीज-सोर्स्ड डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है। इंजन को बेहतर ढंग से ट्यून किया जाएगा।यह इंजन 91bhp की पावर और इंजन को बेहतर ढंग से ट्यून किया जाएगा। 250Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।

Full View

गुरखा 5-डोर कीमत

इसकी शुरुआती कीमत 16 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। 7-सीटर केबिन वाली इस गाड़ी को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। गाड़ी को मौजूदा 3-डोर मॉडल वाले इंजन के साथ उतारा जाएगा और यह मारुति जिम्नी के साथ आगामी महिंद्रा थार 5-डोर को टक्कर देगी।

Tags:    

Similar News