Monsoon Service Camp: जीप और सिट्रॉन की सर्विसिंग पर मिल रहे आकर्षक डिस्काउंट ऑफर,तगड़ी बचत का मौका

Monsoon Service Camp: आयोजन के पीछे का मुख्य उद्देश्य सिट्रॉन और जीप इन दोनों कंपनियों की गाड़ियों को बारिश के दौरान पेश करने से आने वाली दिक्कतों से पूरी तरह से सुरक्षित रखना है

Report :  Jyotsna Singh
Update:2024-07-12 15:33 IST

Monsoon Service Camp

Monsoon Service Camp: मानसूस के महीने में कार निर्माता सिट्रॉन और जीप अपने ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए इनकी सर्विसिंग पर आकर्षक बचत का ऑफर पेश कर रही है। इस कड़ी में भारत में अपने ग्राहकों के लिए मानसून कैंप का आरंभ किया है।इस कैंप में कॉम्पलीमेंट्री चेक-अप, आवश्यक सर्विसेज पर छूट, कंपोनेंट और एक्सेसरीज पर विशेष ऑफर जैसी कई खास सुविधाओं को शामिल किया गया है। 31 जुलाई तक चलने वाले मानसून कैंप के आयोजन के पीछे का मुख्य उद्देश्य सिट्रॉन और जीप इन दोनों कंपनियों की गाड़ियों को बारिश के दौरान पेश करने से आने वाली दिक्कतों से पूरी तरह से सुरक्षित रखना है।

इन सर्विसेज पर मिल रहा 10 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर

वाहन निर्माता कम्पनी स्टालेंटिस अपने दोनों वाहनों जीप और सेट्रॉन पर बजट फ्रेंडली सर्विसेज का भी लाभ दे रही है। जीप और सिट्रोन दोनों कंपनियां इस मौके पर टायर रिप्लेसमेंट पर विशेष ऑफर के तहत छूट प्रदान कर रहीं हैं। ये दोनों ही कंपनियां गाड़ी को बारिश और कीचड़ से बचाने के लिए मड फ्लैप की कीमत पर भी आकर्षक छूट का लाभ दे रही है। साथ ही अपने ग्राहकों को कंपनी अंडरबॉडी कोटिंग, साइलेंसर कोटिंग, विंडशील्ड ट्रीटमेंट और हेडलाइट पॉलिशिंग जैसी महंगी सर्विसेज पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट प्रदान कर रही है। ये सर्विस बारिश के दौरान आपकी गाड़ी में किसी बड़ी समस्या से सुरक्षित रखने में सहायक सिद्ध होती हैं

दोनॉ कंपनियां कैंप में दे रही ये सुविधाएं

अमेरिकन कंपनी सिट्रोन और जीप मानसून कैंप के आयोजन के साथ कई बड़ी डिस्काउंट स्कीम की पेशकश कर रहीं हैं। जिसके अंतर्गतवाहन निर्माता जीप 'मानसून रैली 2024' मानसून कैंप की शुरआत कर रही है। ताकि बारिश में कंपनी की SUV को हर तरह की समस्या से लड़ने के लिए तैयार हो। इस में कैंप फ्री चेक-अप से गाड़ी में संभावित खराबी का पता लगाकर उसकी समय पर मरम्मत करने की सुविधा ग्राहकों को प्राप्त होगी। सिट्रोन कंपनी 'द ग्रेट मॉनसून स्प्लैश' सर्विस कैंप में एक व्यापक पैकेज ग्राहकों की सुविधा के लिए पेश कर रही है। ताकि बारिश मौसम के दौरान कंपनी की गाडियां इस समस्या से सुरक्षित रखने के लिए पूरी तरह से तैयार रहें।


Tags:    

Similar News