Mahindra Thar और Scorpio ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, अब नए अंदाज में दिखेंगी ये गाड़ियां
Mahindra Thar and Scorpio: महिंद्रा की थार और स्कॉर्पियो नए अंदाज में भारतीय बाजार में नजर आ रही है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने थार और स्कॉर्पियो को लेकर नया अपडेट्स जारी किया है।
Mahindra Thar and Scorpio: भारत में महिंद्रा की गाड़ियों का बोलबाला रहा है। फिर चाहे थार हो या स्कॉर्पियो। इस कंपनी की गाड़ियों की डिमांड कभी कम नहीं होती। कंपनी भी अपने ग्राहकों के लिए शानदार गाडियां लॉन्च करती रहती है। साथ ही पुरानी गाड़ियों को नए अपडेट्स के साथ पेश करती रहती है। अब एक बार फिर महिंद्रा की थार और स्कॉर्पियो नए अंदाज में भारतीय बाजार में नजर आ रही है।
भारतीय ग्रामीण क्षेत्रों में Scorpio का जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। इस कारण ही कंपनी भी समय-समय पर इन SUVs को अपडेट करती हैं। हाल ही में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने थार और स्कॉर्पियो को लेकर नया अपडेट्स जारी किया है। दरअसल अब आप Mahindra Thar और Scorpio Classic SUV को स्टील्थ ब्लैक कलर में भी खरीद पाएंगे।
अलग अंदाज में दिखेंगी Mahindra Thar और Scorpio
बता दें नया स्टील्थ ब्लैक कलर सिग्नेचर नेपोली ब्लैक रंग की जगह लेने वाला है। वहीं महिंद्रा थार को स्टील्थ ब्लैक कलर के अलावा 4 रंगों- रेड रेज, डीप ग्रे, एवरेस्ट व्हाइट और डेजर्ट फ्यूरी में भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक स्कॉर्पियो क्लासिक को गैलेक्सी ग्रे, एवरेस्ट व्हाइट और मोल्टेन रेड रेज में खरीद पाएंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि, भारतीय बाजार में महिंद्रा थार एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 11.25 लाख रुपये से 17.20 लाख रुपये के बीच है। वहीं इस थार की फीचर्स की बात करें तो इसमें 3-डोर वैरिएंट AX(O), LX वैरिएंट सहित कई रंगों में उपलब्ध है। इस गाड़ी में आपको 1.5-लीटर डीजल, 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेंगे, जो 6-स्पीड मैनुअल/ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हैं। इसके अलावा इसमें 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम समेत कई शानदार फीचर्स भी मौजूद हैं।
वहीं Mahindra Scorpio Classic की कीमत भारतीय बाजार में 13.59 लाख रुपये से शुरू होकर 17.35 लाख रुपये तक है। इसकी फीचर्स की बात करें तो ये SUV 2 ट्रिम्स- S और S11 में उपलब्ध है। इस गाड़ी में आपको वर्टिकल स्लैट्स के साथ नए प्रोजेक्टर हेडलैंप और DRLs, नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील और एक नई फ्रंट ग्रिल मिलेगी। इसके अलावा महिंद्रा की स्कॉर्पियो क्लासिक में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। ये इंजन 132 पीएस का पावर और 300 एनएम का पीक टॅार्क पैदा करता है। साथ ही इसमें इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।
Mahindra Scorpio Classic में क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, ब्लूटूथ और ऑक्स कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे। साथ ही पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस और स्पीड अलर्ट हैं।