MG Gloster: तगड़े फीचर्स से है लैस, लेकिन कीमत के मुताबिक इस गाड़ी को खरीदना कितना सही

MG Gloster Price: आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। हालांकि मार्केट में फिलहाल MG की गाड़ी की कीमत में थोड़ी बहुत बढ़ोतरी देखने को मिली है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-02-06 08:45 IST

MG Gloster (Credit: Social Media)

MG Gloster Price: आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। हालांकि मार्केट में फिलहाल MG की गाड़ी की कीमत में थोड़ी बहुत बढ़ोतरी देखने को मिली है। ब्रिटिश वाहन निर्माता एमजी की ओर से भारतीय बाजार में कई वाहनों को हर साल उतारा जाता है। कंपनी की ओर से डी सेगमेंट एसयूवी के तौर पर MG Gloster को लॉन्च किया गया है।

इस एसयूवी को अगर आप खरीदने का सोच रहे हैं तो पहले इसके फीचर्स के बारे में जान लें क्योंकि इसकी कीमत में बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में आपको जान लेना चाहिए कीमत के मुताबिक इस गाड़ी को खरीदना कितना फायदेमंद होगा। तो ऐसे में आइए जानते हैं MG Gloster के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू के बारे में विस्तार से:


MG Gloster के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (MG Gloster Features, Review, Specifications And Price):

जानकारी के मुताबिक, इस एसयूवी की कीमत में अधिकतम 87 हजार रुपए की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद अब इस गाड़ी की एक्‍स शोरूम कीमत 39.76 लाख रुपए से लेकर 44.74 लाख रुपए के बीच हो गई है। दूसरी ओर फीचर्स की बात करें तो एमजी ग्लॉस्टर में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ के साथ सेफ्टी के लिए एसयूवी में 6-एयरबैग और ADAS टेक्नोलॉजी मिलती है। एमजी ग्लॉस्टर का भारतीय मार्केट में मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, जीप मेरिडियन और स्कोडा कोडियाक जैसी गाड़ियों से होता है।

MG Gloster SUV में एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल-पेन पैनोरमिक सनरूफ के अलावा 12-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, मसाज और वेंटिलेशन फंक्शन मिल सकता है। ये गाड़ी JBL स्पीकर, हैंड्स फ्री टेलगेट ओपनिंग, रेन सेंसिंग वाइपर, वायरलेस फोन चार्जिंग और एयर फिल्टर जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर सीट के साथ ADAS सेफ्टी दी गई है। 

Tags:    

Similar News