Tesla Model S: भारत में लॉन्च हो सकती है Tesla Model S, देखने को मिलेंगे खास फीचर

Tesla Model S: इलेक्ट्रिक गाड़ियां आज के समय में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है, ऐसे में कंपनी Tesla जल्द ही भारत में एंट्री मारने वाली है।;

Update:2025-03-28 15:51 IST

Tesla Model S(photo-social media)

Tesla Model S: इलेक्ट्रिक गाड़ियां आज के समय में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है, ऐसे में कंपनी Tesla जल्द ही भारत में एंट्री मारने वाली है। इसके लिए कंपनी बहुत तैयारी भी कर रही है, वहीं, टेस्ला ने भारत में अपने शोरूम को खोलने के लिए जगह भी पक्की कर ली है। आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक गाड़ियां जल्द लॉन्च हो सकती है, कंपनी पॉपुलर ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान Tesla Model S को लॉन्च कर सकती है। चलिए इसके सभी फीचर पर नजर डालते हैं।

डिजाइन और फ्रंट लुक

कार का फ्रंट लुक बेहद अट्रैक्टिव है और इसका डिज़ाइन बेहद सिंपल है। इसमें तेज LED हेडलाइट्स और LED DRLs दिए गए हैं। कार की ऊंचाई थोड़ी कम है, ऐसा इसलिए क्योंकि वाहन की स्थिरता बढ़ सके, खासकर ज्यादा स्पीड पर। इसके साथ ही इसमें पूरी तरह से बंद ग्रिल दी गई है।

साइड प्रोफाइल

Tesla Model S के साइड प्रोफाइल काफी बेहतरीन और एयरोडायनामिक लुक दिया गया है। इसमें ब्लैक फिनिश फ्लश टाइप डोर हैंडल्स और 19 इंच के एयरोडायनामिक डिज़ाइन किए गए अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। इसमें 21 इंच के व्हील्स को ऑप्शन रूप में चुनने के लिए मिलते हैं। इसका हाई वेरिएंट प्लेड में सबी व्हील्स पर रेड ब्रेक कॉलिपर्स मिलते हैं। इसे कुल 6 कलर ऑप्शन स्टील्थ ग्रे, पर्ल व्हाइट मल्टी-कोट, डीप ब्लू मेटैलिक, सॉलिड ब्लैक, अल्ट्रा रेड और लूनर सिल्वर में पेश किया जाता है।

रियर डिज़ाइन

लेटेस्ट मॉडल में रियर में रैपराउंड LED टेल लाइट्स और ब्लैक बम्पर दिया गया है। इसमें एक्स्ट्रा फिटमेंट के रूप में कार्बन फाइबर लिप स्पॉइलर भी दिया गया है।

इंटीरियर और फीचर्स

इस लेटेस्ट कार में आपको बड़ी सी 17 इंच की स्क्रीन देखने को मिलेगी, समें स्टीयरिंग व्हील को 3-स्पोक से बदलकर F1 जैसे योक स्टीयरिंग व्हील में भी अपग्रेड किया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 9.4 इंच का स्क्रीन रियर पैसेंजर्स के लिए और 22 स्पीकर वाली साउंड सिस्टम के साथ एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन जैसे नए फीचर मिलते है। समें पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, और फॉरवर्ड कोलिशन वॉर्निंग जैसे फीचर्स को कम किया गया है। इस कार को आप ऑटोमेटिक ड्राइव को कंट्रोल कर सकते हैं।

कीमत

भारत में लॉन्च होने के बाद कार की कीमत 1.50 करोड़ रुपये के आसपास हो सकती है। भारत में इसके टक्कर की बात करें तो Audi e-tron GT, Porsche Taycan, BMW i5 और Mercedes-Benz EQS शामिल है।

Tags:    

Similar News