Vehicle Auto Parts Price Hike: सात फीसदी तक पहुंच सकती है वाहनों के कलपुर्जों पर बढ़ोत्तरी

Vehicle Auto Parts Price Hike: एक आधिकारिक रेटिंग एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय वाहन कलपुर्जा उद्योग के राजस्व में वृद्धि की दर;

Report :  Jyotsna Singh
Update:2024-07-12 17:52 IST
Vehicle Auto Parts Price Hike

Vehicle Auto Parts Price Hike

  • whatsapp icon

Vehicle Auto Parts Price Hike:  देश से होने वाले वाहन कलपुर्जा निर्यात का लगभग दो-तिहाई हिस्सा उत्तरी अमेरिका और यूरोप को किया जाता है जबकि इन इलाकों से एक-तिहाई आयात किया जाता है। एक आधिकारिक रेटिंग एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय वाहन कलपुर्जा उद्योग के राजस्व में वृद्धि की दर

इक्रा रेटिंग्स ने बयान में कहा, 'लाल सागर से होने वाले समुद्री परिवहन मार्ग पर व्यवधान के कारण इस साल कंटेनर ढुलाई दरें 2023 की तुलना में दो से तीन गुना बढ़ गई है। इसे देखते हुए भारत में वाहनों के कलपुर्जों पर बढ़ोत्तरी सात फीसदी तक पहुंच सकती है ।रेटिंग एजेंसी इक्रा रेटिंग्स लाल सागर संकट से माल ढुलाई की लागत और समय बढ़ने के कारण अगले कुछ तिमाहियों में वाहन कलपुर्जा उद्योग के मार्जिन पर असर पड़ने की आशंका जताते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष में उद्योग वृद्धि मामूली रहने का ही अनुमान है।


इसके अलावा वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने की वजह से माल ढुलाई में लगने वाले समय में भी दो सप्ताह का इजाफा हो गया है।' इसके साथ ही इक्रा का मानना है कि वाहन कलपुर्जा उद्योग की तरलता की स्थिति सुविधाजनक बनी हुई है, खासकर अग्रणी कंपनियों के स्थिर नकदी प्रवाह और आय से इसे समर्थन हासिल है।इक्रा लिमिटेड उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट रेटिंग) और क्षेत्र प्रमुख विनुता एस ने कहा, 'घरेलू मूल विनिर्माताओं की मांग भारतीय वाहन कलपुर्जा उद्योग की बिक्री में 50 प्रतिशत से अधिक है और इस खंड में वृद्धि की रफ्तार 2024-25 में मध्यम रहने की उम्मीद है।'

यह वृद्धि अनुमान 46 वाहन कलपुर्जा विनिर्माताओं से जुटाए गए आंकड़ों पर आधारित है। इन कंपनियों का वित्त वर्ष 2023-24 में कुल वार्षिक राजस्व तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।रेटिंग एजेंसी के अनुसार, वाहनों की उम्र बढ़ने और वैश्विक बाजारों में पुराने वाहनों की बिक्री बढ़ने से विदेशी बाजारों में कलपुर्जो के निर्यात में भी मदद मिलने की उम्मीद है।इक्रा के मुताबिक, कंपनियां क्षमता वृद्धि और आगामी नियामकीय बदलावों के लिए पूंजीगत व्यय नए उत्पादों, प्रतिबद्ध मंचों के लिए उत्पाद विकास और उन्नत प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रिक वाहनों के कलपुर्जो के विकास पर काम करेंगी।

Tags:    

Similar News