DSP Mohammad Adil Bilal: पहली ही पोस्टिंग में डीएसपी मोहम्मद आदिल बिलाल पर लगा हत्या का आरोप, जानें पूरा मामला

DSP Mohammad Adil Bilal: राणा ओम प्रकाश उर्फ बादल अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी कर रहा था। इसी दौरान ट्रैफिक डीएसपी मोहम्मद आदिल बिलाल वहां अपने बॉडीगार्ड्स के साथ पहुंचे और अपनी सर्विस रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी।

Update:2025-01-01 16:38 IST

DSP Mohammad Adil Bilal

DSP Mohammad Adil Bilal: बिहार के सासाराम में बादल हत्याकांड काफी सुर्खियों में है। बादल के परिजनों ने ट्रैफिक डीएसपी मोहम्मद आदिल बिलाल पर हत्या का आरोप लगाया है। इस आरोप के बाद डीएसपी मोहम्मद आदिल बिलाल की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। वह पुलिस सेवा में अपनी पहली ही पोस्टिंग के दौरान हत्या के मामले में फंस गये हैं। हालांकि बिहार पुलिस विभाग ने उन्हें छुट्टी पर भेज दिया है। मामले की जांच साआईडी को सौंपी गयी है। इस मामले में बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि आरोपी कोई भी हो। बख्शा नहीं जाएगा। यदि इस मामले में डीएसपी की भूमिका मिली तो उन्हें भी कानून के तहत सजा दी जाएगी। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

जानें पूरा मामला

बिहार के रोहतास जनपद के सासाराम में बीते शुक्रवार को राणा ओम प्रकाश उर्फ बादल अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी कर रहा था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान ट्रैफिक डीएसपी मोहम्मद आदिल बिलाल वहां अपने बॉडीगार्ड्स के साथ पहुंचे और अपनी सर्विस रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी। ट्रैफिक डीएसपी ने कुछ छह राउंड फायरिंग की। जिसमें गोली लगने से राणा ओम प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गयी।

मृतक ओम प्रकाश उर्फ बादल के छोटे भाई राहुल रंजन ने इस मामले में नगर थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। एफआईआर में ट्रैफिक डीएसपी मोहम्मद आदिल बिलाल पर यह आरोप लगाया गया है कि पार्टी के दौरान ट्रैफिक डीएसपी वहां पहुंच और धमकाने लगे। यहीं नहीं डीएसपी ने सभी को झूठे केस में फंसाने की भी धमकी दी थी। जब ओम प्रकाश और उसके साथियों ने विरोध किया तो डीएसपी ने फायरिंग कर दिया। जिससे ओम प्रकाश की मौत हो गयी।

कौन हैं डीएसपी मोहम्मद आदिल बिलाल

डीएसपी मोहम्मद आदिल बिलाल मूल रूप से बिहार राज्य के दरभंगा के रहने वाले है। उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से बीटेक किया है। उसके साथ ही एमटेक भी किया। पढ़ाई पूरी करने के बाद मोहम्मद आदिल बिलाल ने सिविल सर्विस की तैयारी और 64वीं बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की। वह 64वीं बीपीएससी परीक्षा में 22वीं रैंक हासिल कर डीएसपी बने। जनवरी 2024 में बतौर ट्रैफिक डीएसपी रोहतास में मोहम्मद आदिल बिलाल को पहली पोस्टिंग मिली थी।

Tags:    

Similar News