Aadhaar PAN Linking: इसी महीने तक पैन और आधार को लिंक करना है जरूरी, जानिए सबसे आसान तरीका

पैन कार्ड को आधार (Aadhaar-PAN Linking) से लिंक करने के लिए 30 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया गया है। इस तारीख तक ये काम नहीं होने पर आपका पैन बंद हो जाएगा।;

Newstrack :  Network
Published By :  Ashiki
Update:2021-09-04 16:16 IST

कॉन्सेप्ट इमेज (Photo- Social Media) 

Aadhaar PAN Linking Process: पैन कार्ड को आधार (Aadhaar-PAN Linking) से लिंक करने के लिए 30 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया गया है। इस तारीख तक ये काम नहीं होने पर आपका पैन बंद हो जाएगा। अगर आपने अभी तक अपने पैन को आधार से लिंक नहीं किया है? तो ये खबर आपके लिए बेहद जरुरी है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने के आसान तरीके के बारे में, जिसके जरिए आप आसानी से आधार और पैन को लिंक कर पाएंगे।

ऐसे में आपके पास कुछ दिन का ही समय है। अगर आपने इसी महीने यह काम नहीं किया, तो आपका पैन कार्ड बेकार हो जाएगा। ऐसी स्थिति में आप पर आयकर अधिनियम के तहत 1,000 रुपये का जुर्माना भी लग सकता है। आइये जानते हैं पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने के आसान तरीके के बारे में-

PAN को Aadhaar से कैसे करें लिंक (How to link PAN with Aadhaar)

PAN को Aadhaar से लिंक करने के लिए आप आयकर विभाग (Income tax department) के नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर जा सकते हैं। यहां आपको एक सर्विस से जुड़ी लिस्ट दिखेगी। इस लिस्ट में 'लिंक आधार' पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने पर करदाता एक पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएगा, जिसमें यूजर की जरुरी डिटेल्स जैसे नाम, पैन कार्ड नंबर, आधार नंबर की आवश्यकता होगी। सही जानकारी दर्ज करने के बाद, डिटेल्स को वैलिडेट किया जाएगा और दस्तावेजों को जोड़ा जाएगा।

SMS से करें लिंक

 SMS से लिंक के लिए फोन में कैपिटल लेटर में UIDPAN टाइप करें, फिर स्पेस देकर आधार नंबर और पैन नंबर लिखें। 

मैसेज को 567678 या 56161 पर भेज दें।

इसके बाद आयकर विभाग दोनों दस्तावेजों को लिंक करने की प्रक्रिया शुरू कर देगा।

इसके अलावा स्टेप में समझिये प्रोसेस-

पैन को आधार से जोड़ने के लिए आयकर ई-फाइलिंग वेबसाइट (incometaxindiaefiling.gov.in) पर जाएं।

साइट के बाईं ओर आपको आधार लिंक करने का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

अब नए पेज पर details भरें।

अपना पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज करें।

सभी डिटेल्स भरने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करें।

'लिंक आधार' पर क्लिक करें।

एक बार जब आप इसे क्लिक करते हैं तो आपका पैन आधार से लिंक हो जाएगा।

Tags:    

Similar News