Air India Sale: आज आधिकारिक रूप से टाटा का होगा एयर इंडिया, भारत सरकार सौंपेगी विमानन कंपनी

Air India Sale News: भारतीय विमानन कंपनी एयर इंडिया को आधारिक रूप से खरीदने के पश्चात टाटा समूह आज आधिकारिक रूप से एयर इंडिया की मालिकाना गद्दी पर सवार हो जाएगा।

Report :  Rajat Verma
Newstrack :  Shreya
Update:2022-01-27 11:57 IST

एयर इंडिया फ्लाइट (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Air India Sale News: भारतीय विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) को आधारिक रूप से खरीदने के पश्चात टाटा समूह (Tata Group) आज आधिकारिक रूप से एयर इंडिया की मालिकाना गद्दी पर सवार हो जाएगा। आधिकारिक सूत्रों द्वारा जानकारी से यह पता चला है कि आज के दिन ही भारत सरकार (Government Of India) टाटा समूह को आधिकारिक रूप से एयर इंडिया की कमान सौंपने जा रही है।

इस बेहद ही खास अवसर पर टाटा सन्स के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन (Natarajan Chandrasekaran) भी मौजूद रहेंगे। टाटा कंपनी द्वारा उन्हीं की स्थापित एयर इंडिया कंपनी को वापस से टाटा समूह में लाना एक बेहद ही ऐतिहासिक दिन है। हालांकि इस अधिग्रहण सम्बंधी समस्त डील पहले हो हो चुकी हैं, और अब मात्र आधिकारिक रूप से एयर इंडिया को भारत सरकार द्वारा टाटा सन्स को सौंपना ही बचा हुआ है। 

8 अक्टूबर को एयर इंडिया को बेचा था विमानन कंपनी

भारत सरकार ने बीते वर्ष 8 अक्टूबर को टाटा समूह की सहायक कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को ₹18,000 करोड़ में भारतीय विमानन कंपनी एयर इंडिया को बेच दिया है। इस डील के तहत समस्त प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं और अब महज़ आधिकारिक रूप से मालिकाना हक़ का स्थानांतरण ही शेष है।

इसी के साथ आधिकारिक रूप से एयर इंडीया को भारत सरकार द्वारा टाटा समूह को सौंपने के पश्चात ही एयर इंडिया विमान द्वारा मुम्बई से चार उड़ाने भारी जाएंगी, इन चार उड़ानों के साथ ही आधारिक रूप से टाटा समूह एयर इंडिया में अपनी नई पारी का स्वागत करेगा। इसी दौरान टाटा समूह के संबंधित अधिकारियों ने बताया कि इस मुम्बई से उड़ान भरने वाले चार हवाई जहाजों में 'उन्नत भोजन सेवा' (Advanced Food Service) प्रदान की जाएगी।

मुबई से उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के यह हवाई जहाज़ न्यूयॉर्क और दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। इस बीच टाटा समूह जल्द ही एयर इंडिया की उड़ानों को जल्द से जल्द चरणबद्ध तरीके से रेखांकित करने के साथ ही पूर्ण रूप से संचालित होंगी। इसी के साथ एयर इंडिया की सभी फ्लाइट में 'उन्नत भोजन सेवा' प्रदान की जाएगी। निजिकरण के तहत एक बार फिर टाटा के पाले में आई भारतीय विमानन कंपनी एयर इंडिया की शुरुआत 1932 में जे.आर.डी. टाटा ने की थी। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News