Gold Silver Price Today: सोना के भाव में आई गिरावट, चांदी चमकी, चेक करें अपने शहर का रेट
Gold Silver Price Today: सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने के भाव 460 रुपये सस्ता हुआ है,जबकि 22 कैरेट के सोने के भाव में 410 रुपये की गिरावट आई है। वहीं, चांदी के भाव में बढ़ोतरी हुई है। जानिए आज के भाव।;
Gold Silver Price Today 16 November 2022: बुलियन मार्केट में 16 नवंबर, 2022 को कीमती आभूषण सोना और चांदी की नई कीमतें जारी हो गई हैं। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को सोना के भाव में गिराव देखने को मिली है,जबकि चांदी चमकी है। दाम गिरने के बाद सोना 53 हजार के नीचे आ गया है। आज भाव में आई उछाल के बाद चांदी 62 हजार के ट्रेड कर रही है। ऐसे अगर आप आज सोना को छोड़ चांदी को खरीदने या फिर निवेश करने का मन बना रहे हैं तो दिन शुभ है,क्योंकि बाजार में चांदी भाव गिरे हैं।
सोना चांदी का औसत दाम
गुड रिटर्न्स के मुताबिक, सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने के भाव 460 रुपये सस्ता होकर 52,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। 22 कैरेट सोने का भाव 410रुपये गिरकर 47,950 रुपये पर आ गया है। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी 100 रुपये की हल्की बढ़त के बाद 62,700 रुपये प्रतिकिलो हो गई है। इसके अलावा 22 कैरट सोना 1 प्रति ग्राम 4,795 रुपए और प्रति 10 ग्राम 47,950 रुपए है। 24 कैरट सोना 1 ग्राम 5,230 रुपए और प्रति दम ग्राम 52,760 रुपए है।
प्रमुख शहरों में भाव, प्रति दस ग्राम
चेन्नई : 49,400 रुपये (22 कैरट), 53,890 (24 कैरट)
मुंबई : 47,800 (22 कैरट), 52,150 (24 कैरट)
दिल्ली : 47,950 (22 कैरट), 52,300 (24 कैरट)
कोलकाता : 47,800 (22 कैरट), 52,150 (24 कैरट)
जयपुर : 47,950 (22 कैरट), 52,300 (24 कैरट)
लखनऊ : 47,950 (22 कैरट), 52,300 (24 कैरट)
पटना : 47,830 (22 कैरट), 52,180 (24 कैरट)
भुवनेश्वर : 47,800 (22 कैरट), 52,150 (24 कैरट)
चांदी के भाव
चांदी के औसत दाम आज 61,700 रुपये प्रति किलो है। मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ आदि शहरों में दाम 62,700 प्रति किलो हैं। जबकि चेन्नई, हैदराबाद, बंगलुरू आदि शहरों में दाम 68,500 रुपये हैं। चांदी के दामों में इस तरह का अंतर बना रहता है।
कीमती आभूषण को खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
- सोने - चांदी के दिये गए उपरोक्त दाम सांकेतिक हैं। इसमें जीएसटी या कोई अन्य टैक्स नहीं जुड़ा हुआ है। निश्चित दाम के लिए अपने लोकल सर्राफा या ज्वेलर से संपर्क करें।
- ज्वेलर या निर्माता सोने के आभूषणों में मेकिंग चार्ज अलग से लेते हैं। खरीदारी करते वक्त इस बारे में अवश्य जानकारी ले लें। मेकिंग चार्ज सब आभूषण निर्माताओं का अलग अलग होता है।
- सोने के आभूषणों में हॉलमार्किंग कानूनी रूप से अनिवार्य है। खरीदारी करते समय हॉलमार्किंग अवश्य चेक कर लें। हॉलमार्किंग क्वालिटी और शुद्धता की गारंटी होता है।