Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमत में आज कितना बदलाव, जानें अपने शहर का भाव

Gold and Silver Rate Today: देश के सर्राफा बाजार में पीछले कुछ दिन से बराबर बदलाव हो रहा है। पर आज देश में सोने और चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जहा देश में आज सोने प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट की कीमत 47,400 रूपये, तो चांदी प्रति 1 किग्रा की कीमत 62,500 रूपए है।

Report :  Prashant Dixit
Update:2022-05-09 08:33 IST

Gold or Silver Rate 9 May 2022 (image-social media) 

Gold or Silver Rate 9 May 2022: देश के सर्राफा बाजार में कई दिन से बराबर बदलाव हो रहा है, कोई दिन कीमत में चढ़ाव तो कोई दिन कीमत में गिरावट हो रही है। पर आज सोने और चांदी (Gold and Silver) की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है, कीमत यथास्थिती बनी हुई है। पर इस से उलट लखनऊ में सोने की कीमत में 190 रूपये तक की बढ़ोतरी हुई है। फिर भी शादियों के सीजन में सोना व चांदी की कीमत में ज्यादा बडा बदलाव न होना आम जन मानस के लिए थोडा राहत भरी खबर है। क्योंकि देश में शादियों के सीजन में शादियों में खूब सोने व चांदी के उपहार दिए जाते है, जिससे बिक्री में बढ़ोतरी हो जाती है। आइए जानते है, अपने लखनऊ व देश के प्रमुख कुछ शहरों में आज की सफेद धातु चांदी और पीली धातु सोने को कीमत।

लखनऊ में आज सोने व चांदी की कीमत

सोमवार 09 अप्रैल 2022 को लखनऊ में सोने व चांदी (Gold and Silver) के भाव को दर्शाने वाली वेबसाइट गुड रिटर्न्स' के अनुसार जहा 24 कैरेट सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम 190 रूपये की बढोतरी होने के बाद कीमत 51,670 रूपये से बढ़कर 51,860 रूपये पहुंच गई हैं। तो 22 कैरेट सोने की कीमत में भी प्रति 10 ग्राम 160 रूपये बढ़ोतरी हुई है, जिस से कीमत 47,390 से बढ़कर 47,550 रूपये हो गई है। जबकि चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिस से कीमत के भाव 62,500 रूपए ही है। जहा सोना लोगों की जेब पर बोझ बनेगा, तो चांदी की कीमत ख़रीददारों को थोड़ा राहत लखनऊ में देगी।

देश के प्रमुख शहरों में सोने व चांदी की कीमत

आज देश में सर्राफा बाजार में बढोतरी, गिरावट और यथास्थिती तीनों बनी है। देश के प्रमुख शहरों में सोने व चांदी की कीमत गुड रिटर्न्स वेब साइट के अनुसार कुछ इस प्रकार है। आज बैंगलोर में चांदी की कीमत 66,800 रूपये है, तो 24 कैरेट सोना 51,710 रूपये में है, और 22 कैरेट सोने के दाम 47,400 रूपये है। जबकि कोलकाता में 24 कैरेट सोने का भाव 51,710 रूपये है, तो 22 कैरेट सोने की कीमत 47,400 रूपये है, जबकि चांदी की कीमत 62,500 रूपये रही है। केरल में चांदी की कीमत 62,800 रूपये है, जबकि 24 कैरेट सोने का भाव 51,710 रूपये है, और 22 कैरेट सोने की कीमत 47,400 रूपये है। सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम में दी गई है।

हॉलमार्क का सोना खरीदते समय रखें ध्यान

भारत में कहीं भी सोने से बने आभूषण खरीदते समय उस पर हॉलमार्क देखकर ही खरीदे। हॉलमार्क लगे आभूषण पर भारत सरकार की गारंटी होती है, जिसका इसका निर्धारण भारत की 'एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS)' करती है। ज्यादातार सोना 22 कैरेट का होता है, वहीं कुछ जगह 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। सोना 24 कैरेट से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ज्यादा शुद्ध होता है। 

Tags:    

Similar News