Gold Rate: अब सस्ता नहीं बल्कि हद से ज्यादा महंगा होगा सोना! बड़ी भविष्यवाणी, 1.3 लाख के होगा पार

Goldman Sachs Report: एक इन्वेस्टमेंट बैंकर की भविष्यवाणी के अनुसार सोना 50 हज़ार तक नहीं बल्कि 1,36,000 रुपए के पार होने वाला है।;

Update:2025-04-14 12:52 IST

Goldman Sachs Report (Image Credit-Social Media)

Goldman Sachs Report: एक इन्वेस्टमेंट बैंकर की भविष्यवाणी सामने आई है जिसमें उन्होंने बताया है कि सोना 50 हज़ार तक नहीं बल्कि 1,36,000 रुपए के पार होने वाला है। आइये जानते हैं कितनी सच्चाई है इस भविष्यवाणी में और सोने की कीमत कब तक व क्यों आसमान छूने वाली है।

1,36,000 रुपए के पार होगा सोना

इन्वेस्टमेंट बैंकर Goldman Sachs की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें ये कहा गया है कि सोने का भाव 4500 डॉलर प्रति आउंस (1,36,000 रुपए) तक पहुंच सकता है। इस रिपोर्ट की माने तो अमेरिका और चीन में चल रहे ट्रेड वार और मंदी के डर की वजह से सोने का यह भाव 2025 के अंत तक 4500 डॉलर प्रति आउंस तक चला जायेगा। एक तरफ जहाँ काफी समय से सोशल मीडिया पर इस बात की खूब चर्चा हो रही थी कि सोने का रेट 50 हज़ार रूपए प्रति 10 ग्राम तक आ सकता है वहीं इसके विपरीत पिछले हफ्ते गोल्ड की कीमतों में तेजी आई है।

आपको बता दे कि Goldman Sachs ने एक बार फिर से गोल्ड के टारगेट प्राइस को बढ़ाया है। इनवेस्टमेंट बैंकर की रिपोर्ट की माने तो गोल्ड का टारगेट प्राइस इस साल 3700 प्रति आउंस है वहीं तीसरी बार है जब Goldman Sachs ने गोल्ड के टारगेट प्राइस को बढ़ाया है इसके पहले मार्च की शुरुआत में गोल्ड का टारगेट प्राइस 3300 प्रति आउंस सेट किया गया था। जहाँ एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति चीन को लेकर काफी आक्रामक नजर आ रहे हैं वहीं इसकी वजह से दोनों देशों में ट्रेड वॉर शुरू हो गया है। इसी कारण से निवेशको को गोल्ड अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है और सोने की मांग फिजिकल और एक्सचेंज ट्रेड पर काफी बढ़ गई है।

यही हाल चांदी का है चांदी की कीमतें लगातार तेजी का रुख किये हैं और एक अनुमान के मुताबिक चांदी एक लाख 15 हजार प्रति किलो का स्तर पार कर सकती है। 

Tags:    

Similar News