Share Market Update: शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 608अंक तो निफ्टी 181 अंक उछला
Share Market Update: सेंसेक्स और निफ्टी दोनों शुक्रवार को जोरदार तेजी के साथ खुले। हालांकि, गौतम अडानी की कंपनियों के आज भी शेयर लाल निशान पर ही खुले।
Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार जहां गुरुवार को गिरावट के बाद बंद हुए थे तो वहीं शुक्रवार को बाजार में भारी उछाल देखा गया। गुरुवार को अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी को लेकर अमेरिका में जांच की खबर का असर भारतीय शेयर बाजार पर दिखा था और सेंसेक्स-निफ्टी दिनभर गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। लेकिन शुक्रवार को शेयर मार्केट में हरियाली नजर आ रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 608 अंक उछलकर कारोबार कर रहा है, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 181 अंक की उछाल के साथ दौड़ लगा रहा है। इस बीच गौतम अडानी के शेयर भी लाल-लाल नजर आ रहे हैं।
सेंसेक्स ने 600 की लगाई छलांग
शुक्रवार को बीएसई का सेंसेक्स कल की गिरावट के बाद जोरदार तेजी के साथ खुला। सेंसेक्स ने अपने पिछले बंद 77,155 की तुलना में करीब 200 अंक की तेजी लेते हुए 77,349.74 के लेवल पर कारोबार शुरू किया और कुछ ही मिनटों में रफ्तार पकड़ते हुए 608 अंक चढ़कर 77,764 के लेवल पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर NSE Nifty भी तूफानी रफ्तार पकड़ते हुए 181.30 अंक की तेजी लेकर 23,541.10 के लेवल पर पहुंच गया।
अडानी के शेयरों में गिरावट
बात कर लेते हैं गौतम अडानी की शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के बारे में, जिनमें अमेरिका में जांच की खबर के बाद गुरुवार को कोहराम मच गया था। तो शुक्रवार को भी Adani Stocks लाल निशान पर ओपन हुए। फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर (Adani Enet Share) गिरावट के साथ खुला और ये 2 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा जिस कंपनी को लेकर US में जांच हो रही है, उस Adani Green Energy का स्टॉक 8.76 फीसदी फिसलकर ट्रेड कर रहा है।
बैंकिंग शेयरों ने दिया बाजार को सपोर्ट
गुरुवार की गिरावट के बाद सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बैंकिंग शेयरों ने बाजार को सपोर्ट किया। ICICI Bank Share, SBI Share, IndusInd Share करीब 1-2 फीसदी तक उछले। इसके अलावा मिडकैप कंपनियों में शामिल SJVN Share (4.54%), Godrej Properties Share (3.42%), Paytm Share (2.80%) तक चढ़कर कारोबार कर रहा था। स्मॉलकैप कंपनियों में EKI Share 9.98%, Kopran Share 8.29% और DCAL Share 6.92% उछलकर कारोबार कर रहा था।
1462 शेयर ग्रीन जोन में ओपन हुए
बाजार में तेजी के बीच करीब 1462 कंपनियों के शेयरों ने बढ़त के साथ ग्रीन जोन में ओपन हुए, जबकि 889 शेयर ऐसे रहे, जिनकी शुरुआत गिरावट के साथ लाल निशान पर हुई। वहीं 119 शेयरों की स्थिति में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।