Foreign Exchange Reserves: पकिस्तान का विदेश मुद्रा भंडार खत्म होने के कगार पर, भारत में बढ़ोत्तर जारी, जानिए दोनों देशों की स्थिति

Foreign Exchange Reserves: 20 जनवरी को समाप्त सप्ताह में भारत विदेशी मुद्रा भंडार 1.727 अरब डॉलर बढ़ा है,जबकि इस अवधि में पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 92.3 करोड़ डॉलर कम हुआ है।;

Written By :  Viren Singh
Update:2023-01-28 11:49 IST

Foreign Exchange Fserves (सोशल मीडिया) 

Foreign Exchange Reserves: शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार का कारोबारी सत्र भले ही ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ, लेकिन इसी दिन शाम को भारतीय रिजर्व बैंक ने एक अच्छी खबर सुनाई। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) लगातार बढ़ रहा है। 20 जनवरी को समाप्त हुई सप्ताह में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 1.727 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। आपको बता दें कि इस सप्ताह को मिलाकर लगातार दो सप्ताह से भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि देखने को मिली है।

विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी का दौर जारी

आरबीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, 20 जनवरी को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.727 अरब डॉलर बढ़कर 573.727 अरब डॉलर हो गया। इससे पहले बीते समाप्त हुए सप्ताह में भी भारत का विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी देखने को मिली थी। तब देश का Foreign Exchange Fserves 10.417 अरब डॉलर बढ़कर 572 अरब डॉलर हो गया था।

पाकिस्तान का इतना लुढ़का विदेशी मुद्रा भंडार

उधर, पाकिस्तान में महंगाई को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार भी लगातार लुढ़कता जा रहा है। 20 जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह में पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 92.3 करोड़ डॉलर कम हुआ है,जिसके बाद यह अब 3.67 अरब डॉलर रह गया है। इससे तो केवल दो सप्ताह तक पाकिस्तान चीजों का आयात कर सकता है। वहीं, भारत का अक्टूबर 2022 में एक सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 14.721 बिलियन डॉलर हो गया था।

विदेशी मुद्रा संपत्ति में उछाल

आरबीआई द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 20 जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा संपत्ति 83.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 506.358 अरब डॉलर हो गई।डॉलर के संदर्भ में अभिव्यक्त, विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी इकाइयों की सराहना या मूल्यह्रास का प्रभाव शामिल है।

सोना और एसडीआर में भी इजाफा

इसके अलावा समाप्त हुए सप्ताह में देश का सोना भंडार में भी बढ़ोतरी हुई है। आरबीआई ने कहा कि सोने का भंडार 82.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 43.712 अरब डॉलर हो गया है। इसने निरंतर बढ़ती प्रवृत्ति दिखाई है। आरबीआई द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 6.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.432 अरब डॉलर हो गया।

शीर्ष बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि समीक्षाधीन सप्ताह में आईएमएफ के साथ देश की आरक्षित स्थिति 1 मिलियन डॉलर से घटकर 5.226 बिलियन डॉलर हो गई है।

Tags:    

Similar News