रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन रूट्स पर शुरू होंगी 6 और स्पेशल ट्रेनें
इंडियन रेलवे ने लॉकडाउन के बाद से किसी रेग्युलर ट्रेनों का परिचालन नहीं किया। सभी ट्रेनें स्पेशल ही चलाई जा रही हैं। वही रेलवे ने गुरूवार को 6 और स्पेशल ट्रेनें पटरी पर उतारने का फैसला लिया है।;
नई दिल्ली: इंडियन रेलवे ने लॉकडाउन के बाद से किसी रेग्युलर ट्रेनों का परिचालन नहीं किया। सभी ट्रेनें स्पेशल ही चलाई जा रही हैं। वही रेलवे ने गुरूवार को 6 और स्पेशल ट्रेनें पटरी पर उतारने का फैसला लिया है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे समय समय पर स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाती आ रही है।
जिसके चलते उत्तर रेलवे ने 6 और स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। बता दें, ये ट्रेनें इंदौर-दिल्ली सराय रौहिल्ला, इंदौर-चण्डीगढ़, इंदौर-ऊधमपुर, इंदौर-अमृतसर, बान्द्रा टर्मिनल्स-हजरत निजामुद्दीन तथा मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली के बीच चलाई जाएंगी। आइए जानतें है क्या है इन ट्रेनों के टाइम-टेबल।
इन रूट्स पर चलेंगी ये 6 ट्रेनें
उत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने एक नोटिस जारी किया जिसमें लिखा गया है कि संबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे इन्दौर- दिल्ली सराय रौहिल्ला, इन्दौर-चण्डीगढ़, इन्दौर-ऊधमपुर, इन्दौर-अमृतसर, बान्द्रा टर्मिनल-हज़रत निजामुद्दीन तथा मुम्बई सेन्ट्रल-नई दिल्ली के बीच स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन निम्नानुसार करेगी।
इन्दौर-दिल्ली सराय रौहिल्ला-इन्दौर स्पेशल रेलगाड़ी
09337 इन्दौर-दिल्ली सराय रौहिल्ला दिनांक 28.02.2021 रविवार को इन्दौर से सांय 07.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12.05 बजे दिल्ली सराय रौहिल्ला पहुँचेगी । वापसी दिशा में 09338 दिल्ली सराय रौहिल्ला-इन्दौर साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 01.03.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक सोमवार को दिल्ली सराय रौहिल्ला से दोपहर 03.00 प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.30 बजे इन्दौर पहुँचेगी।
इन्दौर-चण्डीगढ़-इन्दौर स्पेशल रेलगाड़ी
09307-इन्दौर-चण्डीगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 25.02.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक गुरूवार को इन्दौर से सुबह 05.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 05.05 बजे चण्डीगढ़ पहुँचेगी । वापसी दिशा 09308 चण्डीगढ़-इन्दौर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 26.02.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक शुक्रवार को चण्डीगढ़ से सांय 04.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 03.10 बजे इन्दौर पहुँचेगी।
इन्दौर-ऊधमपुर-इन्दौर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी
09241 इन्दौर-ऊधमपुर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 22.02.2021 सोमवार को इन्दौर से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 10.50 बजे ऊधमपुर पहुँचेगी । वापसी 09242 ऊधमपुर-इन्दौर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 24.02.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक बुधवार को ऊधमपुर से 11.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन 11.15 बजे इन्दौर पहुँचेगी।
इन्दौर-अमृतसर-इन्दौर स्पेशल रेलगाड़ी
09325 इन्दौर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 23.02.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को इन्दौर से सांय 07.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 09.00 बजे अमृतसर पहुँचेगी । वापसी 09326 अमृतसर-इंन्दौर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 25.02.2021 से वीरवार और रविवार को अमृतसर से मध्यरात्रि 01.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन मध्यरात्रि 00.55 बजे अमृतसर पहुँचेगी।
बांद्रा टर्मिनस-हज़रत निज़ामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस गरीब रथ
02909 बांद्रा टर्मिनस-हज़रत निज़ामुद्दीन गरीब रथ सुपर फास्ट सप्ताह में 03 दिन एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 02.03.2021 से सूचना तक प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से सांय 05.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 10.10 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुँचेगी । वापसी 02910 हज़रत निज़ामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस गरीब रथ सुपर फास्ट सप्ताह में 03 दिन एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 03.03.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक बुधवार,शुक्रवार और रविवार को हज़रत निज़ामुद्दीन से सांय 04.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 09.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी।
मुंबई सेन्ट्रल-नई दिल्ली-मुम्बई सेन्ट्रल दूरंतो सुपर फास्ट एक्सप्रेस
09009 मुम्बई सेन्ट्रल-नई दिल्ली दूरंतो सुपर फास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 26.02.2021 से सोमवार और शुक्रवार को मुम्बई सेन्ट्रल से रात्रि 11.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 03.55 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी । वापसी 09010 नई दिल्ली- मुम्बई सेन्ट्रल दूरंतो सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 27.02.2021 से मंगलवार और शनिवार को नई दिल्ली से रात्रि 10.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 03.35 बजे मुम्बई सेन्ट्रल पहुँचेगी।
ये भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल की कीमतें बेकाबू: तोड़े सभी रिकाॅर्ड, चेक करें अपने शहर का रेट