Gold-Silver Price: सोना-चांदी फिर हुआ महंगा, चेक करें नया रेट

दिन पर दिन सोने के भाव में काफी तेजी देखने को मिल रही है। लेकिन वहीं, चांदी की कीमतों में गिरावट भी आई है।;

Update:2021-04-19 11:44 IST

सोना-चांदी (फोटो- सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: दिन पर दिन सोने के भाव में काफी तेजी देखने को मिल रही है। लेकिन वहीं, चांदी की कीमतों में गिरावट भी आई है। एमसीएक्स (MCX) पर, सोना जून वायदा 116 रुपये या 0.24 फीसदी बढ़कर 47469 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया हैं। चांदी 0.46 फीसदी गिरकर 68,367 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसके भाव पिछले साल की तरह आसमान छू सकते हैं।

मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार, सोने की कीमतें एक बार फिर 50 हजार के लेवल पर जा सकती है। आपको बता दें संक्रमण बढ़ने से आर्थिक अनश्चितता पैदा होने के साथ बॉन्ड-यिल्ड में गिरावट, डॉलर में कमजोरी और सोने की वैश्विक मांग में तेजी देखने को मिल सकती है।

24 कैरेट गोल्ड का भाव

देश की राजधानी में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 50430 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है। वहीं मुंबई में 46020 रुपये, चेन्नई में 48580 रुपये और कोलकाता में 49020 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

सोने-चांदी का हाल ग्लोबल मार्केट में

वहीं वैश्विक बाजारों में कमजोर डॉलर के साथ से सोने का रेट मंहगा हो गया है। हाजिर सोना 0।1 फीसदी बढ़कर 1,777 डॉलर था। डॉलर इंडेक्स 0.13 फीसदी बढ़कर 91.66 पर था। आपको बता दें ये एक महीने के निचले स्तर के पास था। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.6 फीसदी गिरकर 25।81 डॉलर प्रति औंस पर आ गई जबकि पहले ये प्लैटिनम 1,203.61 डॉलर पर था।

निवेशकों ने खूब खरीदा सोना कोरोना काल में

आपको बता दें कोरोना काल में इवेस्टर ने सोने में खूब खरीदारी की है। वित्त वर्ष 2020-21 में सोने का आयात 22।58 फीसदी बढ़कर 34।6 अरब डॉलर या 2।54 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Tags:    

Similar News