मुंबई: मंगलवार को दिन की शुरुआत के साथ ही शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। आज दोपहर बाद सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंक गिरकर 37,410 पर आ गया। निफ्टी भी 155 अंक फिसलकर 11,283 पर आ गया। सोमवार को भी सेंसेक्स 450 से ज्यादा अंक गिरा था।
रुपये में रेकॉर्ड गिरावट और व्यापार मोर्चे पर अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ने की आशंकाओं के बीच कमजोर वैश्विक रुख से शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन धड़ाम हो गया।
हरे निशान के साथ खुला था बाजार
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स सुबह 89.45 अंकों की तेजी के साथ 38,000 के पार और निफ्टी 30 अंक ऊपर 11,468 पर खुला। हालांकि कुछ ही देर बाद बाजार नीचे की ओर बढ़ गया।
ब्रोकरों ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार मोर्चे पर जारी तनाव को देखते हुए निवेशकों ने सर्तकता का रुख अपनाया। इसके अलावा रुपये की विनिमय दर में लगातार गिरावट का भी बाजार पर असर पड़ा। सुबह 15 पैसे की मजबूती के साथ खुला रुपया दोपहर बाद 19 पैसे गिरकर 72.63 के सतर पर पहुंच गया।
सोमवार को सेंसेक्स 467.65 अंकों की गिरावट के साथ 37,922.17 पर और निफ्टी 151.00 अंकों की गिरावट के साथ 11,438.10 पर बंद हुआ था।
ये भी पढ़ें...डॉलर के मुकाबले रुपये में फिर रिकॉर्ड गिरावट, लाल निशान में खुले शेयर बाजार