Petrol-Diesel Aaj ka Rate : आज भी नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां चेक करें आपके शहर में क्या है भाव

देश की तेल कंपनियों ने आज बुधवार (22 दिसंबर 2021) को एक बार फिर पिछले दिनों की ही तरह पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) की कीमतों में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी या कमी नहीं की है।;

Newstrack :  Network
Published By :  aman
Update:2021-12-22 07:02 IST

petrol diesel price

Petrol Diesel Aaj Ka Rate 22 December 2021: देश की तेल कंपनियों ने आज बुधवार (22 दिसंबर 2021) को एक बार फिर पिछले दिनों की ही तरह पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) की कीमतों में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी या कमी नहीं की है। बुधवार 22 दिसंबर को देश में ईंधन की कीमतें एक बार फिर स्थिरता के साथ बनी हुई है। ईंधन की कीमतों में किसी प्रकार की वृद्धि या कमी देखने को नहीं मिल रही। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद भी अभी घरेलू बाजार में पेट्रोल डीजल के रेट नहीं घटाए गए हैं। 

पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में आखिरी कटौती पिछले महीने हुई थी। केंद्र सरकार ने तब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी की घोषणा की थी। जिस वक्त ईंधन की कीमतों में कमी का ऐलान हुआ था, उस समय देश में पेट्रोल-डीजल की दरें आसमान छू रही थी। सभी राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर से ऊपर पर बिक रहा था। मगर, केंद्र की ओर से कटौती तथा देश की कई राज्य सरकारों ने अपने-अपने प्रदेशों में वैट (VAT) में कमी कर उन बढ़ी कीमतों को नियंत्रित करने का प्रयास किया। कीमतों में इस कटौती के बाद देश की राजधानी दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल के दाम (Petrol ka dam) काम होकर 95.41 रुपए हो गए थे। यही कीमतें अब भी बरकरार हैं।

तेल कंपनियों ने बुधवार 22 दिसंबर 2021 को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price Today) में किसी प्रकार की कोई कमी या वृद्धि नहीं की। तेल की दरों में स्थिरता से आम आदमी को राहत मिली है। हालांकि, यदि कीमतों में कमी की जाती तो शायद उपभोक्ताओं को थोड़ी और बचत होती। क्योंकि, ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी का सीधा असर महंगाई पर पड़ता है। कीमतों में कटौतियों के बावजूद देश के कई राज्यों में पेट्रोल की कीमतें अब भी 100 रुपए प्रति लीटर से ऊपर हैं। आज बुधवार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) ने अपनी नई रेट लिस्ट जारी की है।

देश के प्रमुख शहरों में क्या है आज पेट्रोल-डीजल का रेट :

-देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपए और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

-देश की व्यापारिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

-कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।

-चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए और डीजल 91.52 रुपए प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है।

-जयपुर में पेट्रोल 107.06 रुपए और डीजल 90.75 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

-लखनऊ में पेट्रोल 95.14 रुपए तो डीजल 86.80 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

-गंगटोक में पेट्रोल 98.50 रुपए और डीजल 82.25 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

-देहरादून में पेट्रोल 99.41 रुपए और डीजल 87.56 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

-शिलांग में पेट्रोल 99.28 रुपए प्रति लीटर और डीजल 88.75 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

-शिमला में पेट्रोल 95.94 रुपए और डीजल 80.35 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

-हैदराबाद में पेट्रोल 108.20 रुपए और डीजल 94.62 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

-पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 82.96 रुपए और डीजल 77.13 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।

-एनसीआर क्षेत्र नोएडा में पेट्रोल 95.73 रुपए और डीजल 86.80 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।

-पणजी में 96.45 रुपए और डीजल 87.27 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

-भुवनेश्वर में पेट्रोल 101.70 रुपए और डीजल 95.52 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

-पटना में पेट्रोल 106.59 रुपए और डीजल 91.09 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

-रांची में पेट्रोल 98.52 और डीजल 91.56 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

-बेंगलुरु में पेट्रोल 100.58 रुपए और डीजल 85.01 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। 

कैसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का दाम (How to Check Petrol Diesel Price)?

अगर आप पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Ka Rate) चेक करना चाहते है, तो आप सुबह 6 बजे के बाद अपने मोबाइल से एसएमएस के जरिए जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पेट्रोल और डीजल का दाम (Diesel Petrol Ka Dam) रोजाना सुबह 6 बजे तक जारी कर दिया जाता है। अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का दाम (Shahar Me Petrol Diesel Ka Dam) जानना चाहते हैं तो ऑयल कंपनियों पर एसएमएस (SMS) भेज कर अपने शहर में चल रहे पेट्रोल-डीजल का रेट (Petrol Diesel Ka Rate) जान सकते है। इसके लिए आपको नीचे दिए कुछ नियम फॉलो करने होंगे...

1. आप अपने मोबाइल पर इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर सेंड करना होगा।

2. यदि आप बीपीसीएल के ग्राहक है तो आपको अपने मोबाइल पर RSP लिखकर Petrol Ka Dam: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, जानें आपके शहर में क्या है भाव नंबर पर मैसेज भेजकर मौजूदा समय की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

3. एचपीसीएल कस्टमर HPPrice लिखकर Petrol Ka Dam: पेट्रोल-डीजल की नई प्राइस लिस्ट जारी, जानें आपके शहर में क्या है भाव नंबर पर SMS सेंड कर आज के फ्यूल ऑयल का नया भाव जान सकते हैं।

Tags:    

Similar News