Petrol-Diesel Price 9 April 2025: पेट्रोल और डीजल ने बढ़ाया पॉकेट पर कितना बोझ, जानिए क्या है आज का रेट

Petrol-Diesel Price 9 April 2025: सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज जारी किए गए पेट्रोल और डीजल के रेट में उपभोक्ताओं पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं डाला गया है।;

Update:2025-04-09 07:43 IST
Petrol Diesel

Petrol-Diesel Price 28 April 2025  (photo: socpial media )

  • whatsapp icon

Petrol-Diesel Price 9 April 2025: सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज जारी किए गए पेट्रोल और डीजल के रेट में उपभोक्ताओं पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं डाला गया है। सरकार ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में दो-दो रुपए की बढ़ोतरी की थी मगर इसके बावजूद कीमतों पर इसका कोई असर नहीं दिखा है। सरकार ने पहले ही साफ कर दिया था कि एक्साइज ड्यूटी बढ़ने से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी और आम ग्राहकों को कोई झटका नहीं लगेगा।

बुधवार को जारी किए गए नए रेट के मुताबिक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है। राष्ट्रीय स्तर पर लंबे समय से तेल की कीमतों में यथास्थिति बनी हुई है और जानकारों का मानना है कि फिलहाल पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आने की कोई संभावना नहीं दिख रही है।

अब दाम घटने की संभावना नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से टैरिफ वार छेड़े जाने के बाद ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का रुख बना हुआ है। क्रूड ऑयल गिरकर 65 डॉलर प्रति बैरल के नीचे पहुंच चुका है मगर पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर इसका कोई असर नहीं दिखा है। अब एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी किए जाने पर दाम घटने की संभावना खत्म होती दिख रही है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले साल मार्च में कमी आई थी मगर उसके बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के लिए झटका माना जा रहा है। सरकार के इस ऐलान के बाद सारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां दो-तीन फीसदी टूट गई है।

किस आधार पर तय होता है रेट

वैसे उपभोक्ताओं के लिए यह जानना जरूरी है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय करने का आधार क्या है। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों पर आधारित होती हैं। भारतीय तेल विपणन कंपनियां ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों की समीक्षा करने के बाद हर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय करती है। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर रोज सुबह छह बजे अलग-अलग शहरों के पेट्रोल और डीजल की कीमत की जानकारी अपडेट करती हैं।

हालांकि यह भी सच्चाई है कि हाल के दिनों में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई अंतर नहीं आया है। पिछले साल मार्च महीने के दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतें दो-दो रुपए घटी थीं मगर उसके बाद अभी तक कीमतों में कोई संशोधन नहीं किया गया है।

महानगरों में कीमतों में कोई बदलाव नहीं

देश के चार महानगरों के उपभोक्ताओं को आज पेट्रोल और डीजल पूर्व के रेट पर ही मिलेगा। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपये और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर के रेट पर उपलब्ध है जबकि मुंबई में पेट्रोल 103.50 रुपये और डीजल 92.13 रुपये प्रति लीटर के रेट पर उपभोक्ताओं को मिलेगा। कोलकाता में आज पेट्रोल की कीमत 105.01 रुपये और डीजल की कीमत 90.74 रुपये प्रति लीटर ही बनी रहेगी। चेन्नई में आज पेट्रोल 100.93 रुपये और डीजल 92.32 प्रति लीटर के पुराने भाव पर उपलब्ध रहेगा।

प्रमुख शहरों में आज का भाव

  • -नोएडा में पेट्रोल 94.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.14 रुपये प्रति लीटर है।
  • -बेंगलुरु में पेट्रोल 102.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर है।
  • -पटना में पेट्रोल 105.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर है।
  • -लखनऊ में पेट्रोल 94.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.55 रुपये प्रति लीटर है।
  • -चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.38 रुपये प्रति लीटर है।
  • -हैदराबाद में पेट्रोल 107.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर है।
  • -गुरुग्राम में पेट्रोल 95.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.03 रुपये प्रति लीटर है।
  • -जयपुर में पेट्रोल 104.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर है।
Tags:    

Similar News