Raksha Bandhan: डिजाइनर राखियों से सजा बाज़ार, डोरेमोन और छोटा भीम राखियों ने मचाई धूम
Raksha Bandhan: रक्षाबंधन का पर्व बस कुछ ही दिन में आने को है, इसको लेकर राजधानी लखनऊ के बाज़ारों में तैयारियां ज़ोरों पर हैं। जगह-जगह राखियों की दुकान से बाज़ार की रौनक़ बढ़ रही है।
Raksha Bandhan: रक्षाबंधन का पर्व बस कुछ ही दिन में आने को है, इसको लेकर राजधानी लखनऊ के बाज़ारों में तैयारियां ज़ोरों पर हैं। जगह-जगह राखियों की दुकान से बाज़ार की रौनक़ बढ़ रही है। 22 अगस्त को धूमधाम से रक्षाबंधन का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा। बहनों ने अपने भाइयों के लिए राखियों की ख़रीदारी शुरू कर दी है। हालाँकि इस प्यार के धागे की कोई क़ीमत नहीं होती है, लेकिन समय के साथ-साथ अब डिज़ायनर राखियों का ट्रेंड आ गया है। अब बहने अपने भाईयों को डिजाइनर राखीयां बंधने लगी हैं।
डोरेमोन और छोटाभीम राखियों की धूम
इस बार बाज़ार में छोटे बच्चों की राखियों को लेकर धूम मची पड़ी है। छोटे बच्चों की राखियों की भरमार है। छोटे बच्चे कार्टून केरेक्टर की राखियाँ पहनना काफ़ी पसंद करते हैं।
जिसके लिए बाज़ार में डोरेमोन और छोटाभीम राखी बड़ी संख्या में आयी हैं। इनके अलावा शिनचेन, बेनटेन, कृष्णा, चुटकी, बाल गणेश, स्पाइडरमैन, मोटू पतलु राखी भी बाज़ार में छाई हुई हैं। इनकी क़ीमत 50 रुपये से लेकर 150 तक है।