Share Market: शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 555 अंक उछाल; Adani Ent. का Q4 में शानदार प्रदर्शन देगी निवेशकों लाभांश

Share Market Update Today: गुरुवार को शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए। वहीं, अडानी एंटरप्राइजेज ने गुरुवार को वित्त वर्ष-2023 के मार्च तिमाही के नतीजे जारी किये हैं। कंपनी ने वित्त वर्ष-2023 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में समेकित शुद्ध लाभ में 722.48 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की।

Update:2023-05-04 14:57 IST

Share Market Update Today: वैश्विक बाजार में निगेटिव सेंटीमेंट के बाद भी घरेलू शेयर बाजार में गुलजार रही। बाजार में यह गुलजार फाइनेंशियल इंडेक्स में आई रैली की वजह से आई। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार जोरदार तेजी पर बंद हुआ। इससे पहले बाजार ने कारोबार की शुरुआत फ्लैट पर की थी,लेकिन जैसे कारोबार आगे बढ़ना शुरू किया तो उसमें तेजी भी आती गई है और यह तेजी पूरे दिन भर भी रही। तेजी का आलम यह है कि बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 0.90 फीसदी से अधिक मजबूत हुए, जिस वजह से सेंसेक्स 61700 के पार बंद होने पर कामयाब हुआ।

गुरुवार को बीएसई का सेंसेक्स 555.95 अंक या 0.91 फीसदी की तेजी के साथ 61,749.25 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 165.95 अंक या 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 18,255.80 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयर में तेजी रही, जबकि 10 शेयर गिरावट पर रही।

फ्लैट पर था सुबह बाजार

इससे पहले सुबह बाजार फ्लैट पर खुला था। तब बीएसई का सेंसेक्स 64.83 अंक या 0.11 फीसदी की तेजी रही और यह 61,258.13 के स्तर पर जाकर खुला था। जबकि एनएसई का निफ्टी 8.85 अंक या 0.05 फीसदी की गिरावट पर रही और यह 18,081 के स्तर जाकर खुला था। । इससे पहले प्री ओपन सेशन में सेंसेक्स 60 अंक और निफ्टी 18,880 अंक की तेजी पर था।

मेटल में रही जोरदार खरीदारी

कारोबार में हर तरफ खऱीदारी का माहौल दिखाई दिया। निफ्टी के कई मुख्य इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। इसमें सबसे अधिक तेजी फाइनेंशियल इंडेक्स में रही और 1.55 फीसदी मजबूत हुए। उसके बाद आईटी 0.50 फीसदी, बैंक 0.86 फीसदी, ऑटो 0.11 फीसदी और फॉर्मा इंडेक्स 0.54 फीसदी मजबूती पर बंद हुए। हालांकि एफएमसीजी इंडेक्स में गिरावट रही और यह 0.13 फीसदी तक टूटे। वहीं, मेटल, मीडिया और रियल्टी इंडेक्स में भी तेजी रही। ये तीनों इंडेक्स आधे फीसदी से अधिक बढ़त पर बंद हुए। बात अगर हैवीवेट शेयरों की करें तो इसमें भी खरीदारी दिखाई दी।

Adani Ent. बनी टॉप गेनर्स

गुरुवार को बढ़त पर कारोबार करने वाली कंपनियों की सूची में Adani Ent., Bajaj Finance, SBI Life, HDFC, BPCL, HDFC Bank और Bajaj Finserv हैं। वहीं, गिरावट पर कारोबार करने वाली कंपनियों की लिस्ट में UPL, IndusInd Bank, Nestle India, Tata Consumer, Tata Motors, ITC और Wipro शामिल हैं।

बुधवार को सेंसेक्स 161 अंक टूटा

इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। बुधवार को 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 161 अंक या 0.26% की गिरावट के साथ 61,193 पर बंद हुआ। वहीं, व्यापक एनएसई निफ्टी 58 अंक या 0.32% गिरकर 18,090 पर बंद हुआ।

अडानी एंटरप्राइजेज Q4 परिणाम

जनवरी में अडानी ग्रुप के खिलाफ अमेरिका की शार्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने एक रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट अडानी ग्रुप के ऊपर कंपनियों के शेयरों में शार्ट सेलिंग और खातों में धोखाधड़ी का आरोप लगया था,जिसके बाद ग्रुप के शेयरों में जोरदार गिरावट आई थी और ग्रुप का नेटवर्थ पर काफी गिर गया था। लेकिन अडानी ग्रुप एक कंपनी के जो तिमाही नतीजे आए हैं, वह सबको हिलाकर कर दिया है। हिंडनबर्ग के बाद भी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। अडानी एंटरप्राइजेज ने गुरुवार को वित्त वर्ष-2023 के मार्च तिमाही के नतीजे जारी किये हैं। कंपनी ने वित्त वर्ष-2023 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में समेकित शुद्ध लाभ में 722.48 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। इतना ही नहीं, कंपनी ने इस अवधि के दौरान अपने परिचालन से राजस्व में 26 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इसके बाद यह बढ़कर 31,346.05 करोड़ रुपये हो गया है। चौथी तिमाही में अडानी एंटरप्राइजेज के शानदार प्रदर्शन से खुश बोर्ड ने मार्च में समाप्त वित्त वर्ष के लिए 1.20 रुपये प्रति शेयर के लाभांश को मंजूरी दी है, जिसको निवेशकों के लिए काफी खुशी का विषय है।

Tags:    

Similar News