Sone Ka Bhav : सोने-चांदी के दाम में बड़ा बदलाव, चांदी हुई 400 रुपये किलो सस्ती

Sone Ka Bhav : सोने का भाव आज फिर बढ़ गया है। हालांकि चांदी के दाम में कमी आई हैं। सोना 30 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हो गया।

Published By :  Shivani
Update: 2021-06-15 02:45 GMT
Sone Ka Bhav: कोरोना मामले कम होने के साथ ही सर्राफा बाजार (Sarrafa Bazar) में रौनक होने लगी है। पिछले साल से अब तक सोने चांदी के दामों (Gold Silver Price) मे आई भारी गिरावट के बाद अब दोबारा गोल्ड सिल्वर के रेट (Sona Chandi)बढ़ने लगे है। आज सोने की कीमत (Aaj Sone Ka Bhav) 30 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ गयी है। जबकि बीते दिन गोल्ड प्राइस (Sone Ka Dam) में गिरावट आई थी। बात करें चांदी का भाव (Chandi Ka Bhav) की तो, आज चांदी की कीमत भी 400 रुपए प्रति किलो की दर से कम हो गयी। हालांकि बीते दिनों चांदी के दाम (Silver Price) में 1000 रूपये की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई थी।

अगर आप सोने-चांदी को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो उससे पहले जान लें कि आज सोने का भाव क्या हैै (Aaj Sone Ka Bhav Kya Hai) और आज चांदी का भाव (Aaj Chandi Ka Bhav Kya Hai) क्या हैं।

सोना-चांदी का दाम (Sona Chandi Ka Bhav) में लगातार उतार-चढ़ाव के बीच आज इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के अनुसार, गोल्ड रेट (Gold Rate) में उछाल आयी है, वही चांदी की कीमत (Silver Rate) आज कम हुए हैं।

सोना- चांदी का भाव (Aaj Sone Chandi Ka Bhav)

आज यानी 15 June 2021 को 22 कैरट सोने के भाव (Aaj Sone Ka Bhav Kya Hai) 30 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा हो गया। वहीं 24 कैरट गोल्ड में भी 30 रुपये प्रति दस ग्राम में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। दूसरी ओर चांदी का आज का भाव (Chandi Ka Aaj ka Bhav) कम हो गया। आज 1 KG चांदी की कीमत में 400 रूपये की गिरावट आई है।

आज सोना कितने रुपए तक पहुंचा (Sone Ka Bhav Kya Hai Aaj Ka)

सोने की कीमतों में आज मंगलवार को 30 रुपये प्रति दस ग्राम में गिरावट होने के बाद 22 कैरट का गोल्ड (Gold Price Today) 47,760 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। जबकि 24 कैरट सोने का दाम 30 रुपये की गिरावट के साथ शनिवार को 48,760 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है। वहीं सिल्वर की कीमत (Silver Price Today) में 400 रुपए की कमी होने के बाद कीमत 71 हजार 900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी है। जबकि कल यह रेट 72 हजार 300 था।

क्या होता है कैरट का मतलब (Kya Hota Hai Carat)?

हम सोने की शुद्धता की गणना के लिए कैरट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप वास्तम में जानते हैं कि इसका मतलब क्या होता है। तो चलिए हम बताते हैं कि आखिर इसका मतलब क्या है। कैरट शुद्ध सोने की मात्रा है जो आभूषणों के एक समूह में है। सोने की शुद्धता मापने का सबसे अहम पैमाना कैरट ही होता है। कैरट जितना ज्यादा होगा सोना उतना ही खरा होगा और यही निश्चित करता है सोने का दाम। आपको पता ही होगा कि 24 कैरट सोना 100 फीसदी शुद्ध होता है, जो बहुत नरम और नाजुक होता है। इसमें किसी तरह की कोई धातु नहीं मिलाई जाती ही। हालांकि आभूषण नाजुक नहीं हो सकता है ऐसे में आमतौर पर इसे 18k और 22k में बनाया जाता है।

कैसे मापी जाती है सोने की शुद्धता

कैरेट को प्रतिशत में बदलने के लिए हम मात्रा को 100 से गुणा करते हैं, फिर समाधान को 24 से विभाजित करते हैं। जैसे कि आप 22 कैरट सोने के सिक्के में सोने के अनुपात का पता लगाना चाहते हैं तो 22 को 24 से पहले भाग दें, नतीजा 0.9166 आएगा। इसे 100 के साथ गुणा करें, तो नतीजा 91.66 प्रतिशत है, जो कि सोने के सिक्के में कितना शुद्ध सोने का प्रतिशत है।



Tags:    

Similar News