Gold Silver Price 17 October 2023: इस दिवाली इतने पर पहुंच सकता है सोना चांदी, अभी खरीदने का है मौका, जानें आज के भाव
UP Gold Silver Price Today 17 October 2023: लखनऊ सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव में तेजी आई है। 24 कैरेट सोना 340 रुपये महंगा हुआ है। हालांकि चांदी के भाव स्थिर हैं।;
UP Gold Silver Price Today 17 October 2023: अगर दिवाली पर सोना चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसको या तो पहले पूरा कर लें या फिर उस समय अधिक दाम देने के लिए तैयार रहे हैं। दरअसल, बाजार विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक और घरेलू बाजारों में सर्राफा के लिए लगातार सकारात्मक माहौल के कारण सोने और चांदी की कीमतों में तेजी की उम्मीद है। ऐसे में कोशिश करें कि कीमती आभूषण की भी से शॉपिंग कर लें। इस बीच यूपी सराफा बाजार में 17 अक्टूबर को सोना चांदी की नई कीमतें जारी हो गई हैं। बीते कई दिनों से लगातार वृद्धि के बाद इसमें कुछ लागाम लगी है। मंगलवार को सूबे में सोने के भाव में 300 रुपये से अधिक की गिरावट हुई है, जबकि चांदी के भाव स्थिर रहा है। ऐसे में आज बाजार में सोना खरीदारी के लिए कम दाम चुकाने पड़ेंगे।
सोना 300 रुपये से अधिक महंगा
लखनऊ सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव में तेजी आई है। 24 कैरेट सोना 340 रुपये महंगा होकर 60,260 रुपये 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, 22 कैरेट सोना 310 रुपये चढ़कर 55,250 रुपये 10 ग्राम पर आ गया है। इससे पहले सोमवार को शहर में 24 कैरेट सोना 60,600 रुपये 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 55,250 रुपये 10 ग्राम पर था।
चांदी स्थिर
लखनऊ सर्राफा बाजार में जहां सोना महंगा हुआ तो वहीं चांदी के दाम में कोई परिवर्तन नहीं दिखाई दिया है। मंगलवार को चांदी 74,100 रुपए किलो पर कारोबार कर रही है। इससे पहले रविवार को इसके भाव में सीधे 1500 रुपये किलो उछला आई थी, जिसके बाद 74,100 रुपये किलो पर पहुंच गई है। तब से चांदी इस भाव पर बनी हुई है।
अन्य शहरों में सोने के ताजा भाव
कानपुर
55,250 (22 कैरट)
60,260 (24 कैरट)
आगरा
55,250 (22 कैरट)
60,260 (24 कैरट)
नोएडा
55,250 (22 कैरट)
60,260 (24 कैरट)
गाजियाबाद
55,250 (22 कैरट)
60,260 (24 कैरट)
वाराणसी
55,250 (22 कैरट)
60,260 (24 कैरट)
मथुरा
55,250 (22 कैरट)
60,260 (24 कैरट)
दिवाली पर इस भाव पर पहुंच सकता सोना और चांदी
विश्लेषकों का कहना है कि नवंबर के मध्य में पड़ने वाली इस दिवाली पर सोने की कीमतें ₹61,000 प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंचने की संभावना है। यह पीली धातु के मौजूदा बाजार मूल्य से लगभग ₹2,000 या 3.3% की वृद्धि है। वहीं, चांदी की कीमतों में भी यहां से लगभग ₹5,000 प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी होने और दिवाली 2023 में ₹75,000 के स्तर पर कारोबार करने की उम्मीद है। केडिया एडवाइजरी के निदेशक अजय केडिया ने कहा कि भू-राजनीतिक तनाव का बढ़ना, अमेरिकी फेडरल रिजर्व का नरम रुख, केंद्रीय बैंकों द्वारा खरीदारी और भौतिक मांग में वृद्धि ऐसे कारक हैं जो सोने की कीमतों में तेजी लाएंगे। केडिया के मुताबिक, इस दिवाली सोने की कीमतें 61,000-61,500 रुपये और चांदी की कीमतें 75,000-76,000 रुपये के स्तर पर पहुंच सकती हैं। पिछले साल दिवाली के बाद से सोने की कीमतें 17% से अधिक बढ़ी हैं, जबकि दिवाली 2022 के बाद से चांदी की कीमतें 23% से अधिक बढ़ी हैं।
यहां से मिलती है कीमती आभूषण के भाव की जानकारी
बुलियन मार्केट में प्रति दिन सोना चांदी के अलग-अलग स्टैंडर्ड प्योरिटी के रेट जारी किए जाते हैं। यह भाव जीएसटी, मेकिंग चार्ज और अन्य टैक्स से पहले के होते हैं। ऐसे में अगर किसी ग्राहक को सोना-चांदी के सही रेट जनाना है तो उसको अपने शहर के सर्राफा बाजार से पता करना होगा।