Gold Silver Price 26 October 2023: सोन हुआ सस्ता, चांदी रही स्थिर; खरीदने से पहले फटाफट चेक करें यहां नए रेट्स

UP Gold Silver Price 26 October 2023: बुलियन मार्केट में प्रति दिन सोना चांदी के अलग-अलग स्टैंडर्ड प्योरिटी के रेट जारी किए जाते हैं। अगर आपको इसके सटीक रेट जनाना है तो आपको यहां संपर्क करना होगा।

Report :  Viren Singh
Update: 2023-10-26 00:15 GMT

UP Gold Silver Price Today (सोशल मीडिया)  

UP Gold Silver Price Today 26 October 2023: यूपी में 26 अक्टूबर को सोना चांदी की नई कीमतें जारी हो गई हैं। गुरुवार को प्रदेश में लोगों को जहां सोने के भाव से झटका मिला है तो वहीं चांदी के भाव स्थिर रहे हैं। सोना 100 रुपये 10 ग्राम पर महंगा हुआ है, जिसके बाद यह 62 हजार रुपए के करीब पहुंच गया है। ऐसे में अगर आप बाजार से सोना चांदी को खरीदने जा रहे हैं तो आपको अधिक दाम खर्च करने पड़ सकते हैं। आपको बता दें कि यूपी में बीते तीनों से लगातार सोने के भाव में तेजी बनी हुई है।

सोना हुआ महंगा

लखनऊ सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के भाव में वृद्धि हुई है। आज 24 कैरेट सोना 110 रुपये 10 ग्राम महंगा होकर 61,950 रुपये 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, 22 कैरेट सोना 100 रुपये उछलकर 56,800 रुपये 10 ग्राम पर आ गया है। इससे पहले बुधवार को भी सोना महंगा हुआ है। 24 कैरेट सोना 61,840 रुपये 10 ग्राम पर था, जबकि 22 कैरेट सोना 56,700 रुपये 10 ग्राम पर था।

चांदी रही स्थिर

लखनऊ सर्राफा बाजार में चांदी के भाव लगातार दो दिन तक टूटने के बाद गुरुवार को यह स्थिर रही है। स्थिर के बाद चांदी 74,600 रुपये किलो पर ट्रेंड कर रही है। इससे पहले बुधवार को इसमें 500 रुपये की गिरावट हुई थी और यह 74,600 पर आ गई थी। उससे पहले मंगलवार को चांदी के भाव में 200 रुपये गिरावट हुई थी और यह 75,100 रुपये किलो पर थी। सोमवार को चांदी का भाव 75,300 रुपये किलो था।

अन्य शहरों में सोने के ताजा भाव

कानपुर

56,800 (22 कैरट)

61,950 (24 कैरट)

आगरा

56,800 (22 कैरट)

61,950 (24 कैरट)

नोएडा

56,800 (22 कैरट)

61,950 (24 कैरट)

गाजियाबाद

56,800 (22 कैरट)

61,950 (24 कैरट)

वाराणसी

56,800 (22 कैरट)

61,950 (24 कैरट)

मथुरा

56,800 (22 कैरट)

61,950 (24 कैरट)

ऐसे जानें सोना चांदी का सही भाव

बुलियन मार्केट में प्रति दिन सोना चांदी के अलग-अलग स्टैंडर्ड प्योरिटी के रेट जारी किए जाते हैं। यह भाव जीएसटी, मेकिंग चार्ज और अन्य टैक्स से पहले के होते हैं। ऐसे में अगर किसी ग्राहक को सोना-चांदी के सही रेट जनाना है तो उसको अपने शहर के सर्राफा बाजार से पता करना होगा।

Tags:    

Similar News