Gold Silver Price Today: यूपी में सोना 800 रुपये महंगा, चांदी चली 1 लाख की ओर, जानें अपने शहर का दाम
Gold Silver Price Today: बुलियन मार्केट में रविवार को सोना काफी तेज हुआ है। 24 कैरेट सोना 870 रुपए तेज होकर 74,770 रुपये 10 ग्राम पर हो गया है। चांदी इस भाव पर पहुंची है।;
Gold Silver Price Today: अगर सर्राफा बाजार से सोना चांदी लेने जा रहे हैं तो याद रखें आपको अधिक दाम खर्च करने पड़ेंगे,क्योंकि कीमती आभूषण के भाव पर इस हफ्ते रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि देखने को मिली है। यूपी सर्राफा बाजार में 19 मई को सोना-चांदी के नए भाव जारी हो गए हैं। प्रदेश में रविवार को सोना चांदी रॉकेट पर सवार होते हुए आसमान पर पहुंच गया हैं, सोना जहां 800 रुपये से अधिक उछला तो सीधे 3000 रुपए से अधिक महंगी हुई है। चांदी के भाव में आई एक दिन यह तेजी, अब तक सबसे बड़ी तेजी है।
सोना 800 रुपए उछला
बुलियन मार्केट में रविवार को सोना काफी तेज हुआ है। 24 कैरेट सोना 870 रुपए तेज होकर 74,770 रुपये 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह 22 कैरेट सोना 800 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा हुआ है और यह 68,550 रुपये 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इससे पहले शनिवार को इसमें 200 रुपए की गिरावट आई थी। 24 कैरेट सोना 73,900 रुपये प्रति 10 ग्राम व 22 कैरेट सोना 67,750 रुपये 10 ग्राम पर था। इस हफ्ते सोने की कीमत में 893 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
चांदी पहुंची 1 लाख के करीब
लखनऊ सराफा बाजार में सोने की तुलना में चांदी के भाव में जोरदार की तेजी आई है। रविवार चांदी सीधे 3,900 रुपये उछली है। इसके बाद यह 93,000 रुपये किलो पर आ गई है, जोकि इसका अब तक का ऑल टाइम हाई रेट है। इससे पहले शनिवार को इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ था, जबकि शुक्रवार को यह 1500 रुपये किलो महंगी हुई थी और यह 89,100 रुपये किलो पर आ गई थी। इस हफ्ते चांदी के दाम में 3,108 रुपए की वृद्धि देखने को मिली है।
अन्य शहर में सोने का भाव
कानपुर
68,550 (22 कैरट)
74,770 (24 कैरट)
आगरा
68,550 (22 कैरट)
74,770 (24 कैरट)
नोएडा
68,550 (22 कैरट)
74,770 (24 कैरट)
गाजियाबाद
68,550 (22 कैरट)
74,770 (24 कैरट)
वाराणसी
68,550 (22 कैरट)
74,770 (24 कैरट)
मथुरा
68,550 (22 कैरट)
74,770 (24 कैरट)
यूं पता करें मिस्ड कॉल से भाव
इंडियन बुलियन मार्केट में सोना चांदी के भाव हर दिन जारी किये जाते हैं, लेकिन शनिवार और रविवार छुट्टी होने के चलते इसके भाव जारी नहीं किए जाते हैं। जारी हुए भाव में जीएसटी, मेकिंग चार्ज और अन्य टैक्स नहीं जोड़ होता है। लोग 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट की जानकारी 8955664433 पर मिस्ड कॉल से भी पा सकते हैं। इसके अलावा लोग www.ibja.co या ibjarates.com पर विजिट करके भी रेट की जानकारी हासिल कर सकते हैं।