Petrol-Diesel Price 11 April 2025: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का क्या हुआ असर, जानिए पेट्रोल और डीजल का रेट
Petrol-Diesel Price 11 April 2025: तेल कंपनियों की ओर से शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल का नया रेट जारी कर दिया गया है और दोनों की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं दिखा है।;
Petrol-Diesel Price
Petrol-Diesel Price 11 April 2025: तेल कंपनियों की ओर से शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल का नया रेट जारी कर दिया गया है और दोनों की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं दिखा है। राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में यथास्थिति बनी हुई है। हालांकि राज्य स्तर पर मामूली बदलाव हुआ है। केंद्र सरकार की ओर से हाल में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी दो रुपए बढ़ाई गई थी। इसके बावजूद सरकार ने इसका बोझ आम लोगों की जेब पर नहीं पड़ने दिया था।
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का असर नहीं
वैसे ग्लोबल मार्केट में क्रूड यानी कच्चे तेल का भाव चार साल के सबसे निचले स्तर पर चल रहा है। ऐसे में सबके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा है कि जब कच्चे तेल की कीमतें इतनी घट गई हैं तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट क्यों नहीं हो रही है। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल का भाव 65 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे पहुंच चुका है मगर उपभोक्ताओं को अभी तक इसका लाभ नहीं मिला है।
केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने के बाद अब पेट्रोल और डीजल का दाम घटने की संभावना नहीं रह गई है। मार्च 2024 में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी मगर उसके बाद से दोनों की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।
चार महानगरों में नहीं हुआ बदलाव
देश के चार महानगरों के उपभोक्ताओं को आज पेट्रोल और डीजल पूर्व के रेट पर ही मिलेगा। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर के रेट पर उपलब्ध है जबकि मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर के रेट पर उपभोक्ताओं को मिलेगा। कोलकाता में आज पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर ही बनी रहेगी। चेन्नई में आज पेट्रोल 100.85 रुपये और डीजल 92.44 प्रति लीटर के पुराने भाव पर उपलब्ध रहेगा।
रेट की जानकारी लेने का आसान तरीका
वैसे यदि कोई अपने शहर का लेटेस्ट पेट्रोल और डीजल का रेट जानना चाहे तो वह घर बैठे अपने मोबाइल पर एसएमएस के जरिए इसकी जानकारी हासिल कर सकता है। अगर आप इंडियन ऑयल के उपभोक्ता हैं तो आपको RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा।
इसके बाद कंपनी की ओर से आपको मैसेज के जरिए अपने शहर के लेटेस्ट पेट्रोल-डीजल की कीमत की जानकारी मिल जाएगी। अगर बीपीसीएल के कस्टमर हैं तो आप RSP लिखकर 9223112222 पर भेजकर अपने शहर के पेट्रोल डीजल के लेटेस्ट रेट की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
प्रमुख शहरों में क्या है आज का भाव
-नोएडा में पेट्रोल 94.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.01 रुपये प्रति लीटर है।
-बेंगलुरु में पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.02 रुपये प्रति लीटर है।
-पटना में पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर है।
-लखनऊ में पेट्रोल 94.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर है।
-चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर है।
-हैदराबाद में पेट्रोल 107.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर है।
-गुरुग्राम में पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर है।
-जयपुर में पेट्रोल 104.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर है।