Petrol-Diesel Price 10 April 2025: पेट्रोल और डीजल का नया रेट जारी,टंकी फुल कराने से पहले जानिए आज का भाव
Petrol-Diesel Price 10 April 2025: ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बावजूद देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिली है।;
Petrol-Diesel Price 10 April 2025: ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बावजूद देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिली है। केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में दो-दो रुपए की बढ़ोतरी के बाद अब दोनों ईंधनों की कीमतों में गिरावट के आसार नहीं है। हालांकि एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने के बावजूद दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी न होने के कारण उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है।
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से हर रोज सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल के दाम अपडेट किए जाते हैं। गुरुवार को जारी किए गए रेट के मुताबिक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई संशोधन नहीं किया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर पिछले साल मार्च से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में यथास्थिति बनी हुई है।
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का असर नहीं
अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव करीब 65 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर ट्रेंड कर रहा है। क्रूड के भाव में भारी गिरावट के बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई गिरावट नहीं आई है। उपभोक्ताओं को उम्मीद थी कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत मिलेगी मगर एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी की वजह से इसकी आगे भी कोई संभावना नहीं दिख रही है।
पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव से पहले मार्च महीने के दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो-दो रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी। उसके बाद से आम लोगों की राहत की उम्मीद पूरी नहीं हो सकी है। वैसे कीमतों में स्थिरता बनी रहने के कारण महंगाई पर काबू पाने में भी मदद मिली है।
दिल्ली समेत चार महानगरों में बदलाव नहीं
तेल कंपनियों की ओर से आज सुबह जारी किए गए रेट के मुताबिक देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल पुराने रेट पर ही उपलब्ध रहेगा। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर के रेट पर उपलब्ध है जबकि मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 92.13 रुपये प्रति लीटर के रेट पर उपभोक्ताओं को मिलेगा। कोलकाता में आज पेट्रोल की कीमत 103.93 रुपये और डीजल की कीमत 90.74 रुपये प्रति लीटर ही बनी रहेगी। चेन्नई में पेट्रोल 100.73 रुपये और डीजल 92.32 प्रति लीटर के पुराने रेट पर ही मिलेगा।
इस तरह हासिल करें रेट की जानकारी
पेट्रोल और डीजल के लेटेस्ट रेट की जानकारी उपभोक्ता घर बैठे ही हासिल कर सकते हैं। उपभोक्ताओं को मोबाइल पर एसएमएस के जरिए इसकी जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक एसएमएस भेजना होगा। अगर आप इंडियन ऑयल के उपभोक्ता हैं तो आपको RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा।
इसके बाद कंपनी की ओर से आपको मैसेज के जरिए अपने शहर के लेटेस्ट पेट्रोल-डीजल की कीमत की जानकारी मिल जाएगी। अगर आप बीपीसीएल के कस्टमर हैं तो आप RSP लिखकर 9223112222 पर भेजकर अपने शहर के पेट्रोल डीजल के लेटेस्ट रेट की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
प्रमुख शहरों में आज का रेट
-नोएडा में पेट्रोल 94.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.14 रुपये प्रति लीटर है।
-बेंगलुरु में पेट्रोल 102.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर है।
-पटना में पेट्रोल 105.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर है।
-लखनऊ में पेट्रोल 94.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.55 रुपये प्रति लीटर है।
-चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.38 रुपये प्रति लीटर है।
-हैदराबाद में पेट्रोल 107.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर है।
-गुरुग्राम में पेट्रोल 95.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.03 रुपये प्रति लीटर है।
-जयपुर में पेट्रोल 104.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर है।