Vegetable Price Today 8 Nov 2023: प्याज सहित कई सब्जियों के भाव सातवें आसमान पर, जानें आपके शहर में क्या हैं सब्जी के दाम?

UP Vegetable Price Today 8 November 2023: सब्जी के दाम पर लखनऊ के रहने वाले एक व्यक्ति का कहना है कि बारिश खत्म हो गई। सर्दियों शुरू हो गई है, लेकिन फिर भी इसके भाव कम नहीं हो रहे हैं।;

Report :  Viren Singh
Update:2023-11-08 06:30 IST

UP Vegetable Price Today 8 November 2023 (सोशल मीडिया) 

UP Vegetable Price Today 8 November 2023: जिस प्रकार से इस बार सब्जी के महंगाई के हालत हैं, उससे देखकर लग रहा है कि दिलावी में अधिकांश लोगों की थाली से स्वादिष्ट और लज़ीज़ व्यंजन गायब हो सकता है,क्योंकि मंडी में अधिकांश सब्जियों के भाव आसमान से बात कर रहे हैं। सब्जियों में स्वाद का तगड़का मारने वाली संब्जियां यानी धनिया, मिर्च, लहसुन और प्याज के भाव बढ़े हुए हैं। इसमें प्याज ने तो लोगों को रुला कर रखा है। यूपी की मंडी में इस वक्त प्याज 70 से 80 रुपये किलो बिक रहा है। जो कुछ दिन पहले 20 से 30 रुपये किलो था। वहीं प्याज को लेकर ऐसी संभावनाएं हैं कि दिवाली पर्व में यह 100 रुपये किलो पर दिखाई देगा। इसके अलावा अधिकरत हरी सब्जियां 40 रुपये किलो से ऊपर चल रही हैं। कुल मिलाक त्योहारी सीजन में लोगों को सब्जियों के भाव से झटका मिल रहा है।

पहले इतने रुपये में मिल जाती थी दो दिन की सब्जियां

सब्जी के रेट की यही स्थिति राजधानी लखनऊ में भी बनी हुई है। यहां कि भी अधिकांश मंडियों ने सब्जियों के भाव ऊपर बने हुए हैं। इस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। पहले से ही लोग त्योहारी सीजन में बढ़े बजट से परेशान हैं, ऊपर से सब्जियों के भाव ने लोगों को बेहाल किया हुआ है। लोग मंडी में महंगी सब्जियों पर हाथ तक नहीं लगा रहे हैं। जहां पहले 100 रुपये में दो से तीन दिन की सब्जी मिल जाया कर रही थी, वह अब इसके लिए लोगों को 200 से 300 रुपये खर्च करना पड़ा रहा है,क्योंकि आलू, टमाटर, प्याज, हरी सब्जियां के अलावा अधिकांश सब्जियां महंगी हैं।

लखनऊ में सब्जी के भाव

सब्जी के भाव----खुदरा भाव प्रतिकिलो

परवल-80 रुपए किलो

नींबू 80 रुपए किलो

प्याज-70 रुपए किलो

शिमला-70 रुपये किलो

लहसुन—200 रुपए किलो

अदरक-150 रुपए किलो

हरी मिर्च-80 रुपये किलो

कटहल 70 रुपये किलो

गाजर 60 रुपये किलो

धनिया 50 रुपये किलो

तरोई 45 रुपए किलो

घुइंया-40 रुपये किलो

टमाटर-40 रुपए किलो

खीरा-40 रुपये किलो

करेला-30 रुपये किलो

कद्दू-30 रुपये किलो

आलू नया-30 रुपये किलो

आलू पुराना-30 रुपये किलो

पालक- 25 रुपए किलो

भिंडी-30 रुपये किलो

फूलगोभी-30रुपये पीस

बैंगन-30 रुपये किलो

लौकी-30 रुपये किलो

सब्जी के दाम पर लोगों को बयान

सब्जी के दाम पर लखनऊ के रहने वाले एक व्यक्ति का कहना है कि बारिश खत्म हो गई। सर्दियों शुरू हो गई है, लेकिन फिर भी इसके भाव कम नहीं हो रहे हैं। ठंड में हरी सब्जियां महंगी बनी हुई हैं। इस वजह से इनकों खरीदने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। महंगाई से घर का बजट बिगड़ चुका है। इस वक्त कई भी सब्जी 30 से 40 रुपये से कम में नहीं है। ऊपर से प्याज 70 रुपये किलो पहुंच गया है। वहीं मंडी में आए अन्य लोगों का भी यही मत था।

Tags:    

Similar News