Sonbhadra: NTPC की पुरानी यूनिटों ने बनाया उत्पादन का रिकॉर्ड

वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में एनटीपीसी सिंगरौली ने 28 साल पुरानी इकाइयों से पूरे भारत में सबसे बेहतर प्रदर्शन कर एक नया कीर्तिमान रच दिया। एनटीपीसी प्रवक्ता आदेश कुमार पांडेय के मुताबिक 200 मेगावाट वाली चौथी यूनिट ने विद्युत उत्पादन के मामले में 102.8% पीएलएफ (प्लांट लोड फैक्टर) के साथ एनटीपीसी की सभी इकाइयों एवं पूरे भारत में पहला स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त इस इकाई ने बगैर ट्रिपिंग के लगातार उत्पादन जारी रखकर शून्य तेल खपत के जरिए भी विशेष स्थान बनाया।

Update: 2021-07-14 17:48 GMT

Linked news