यूपी के श्रमिकों को ट्रेनिंग देगा जापान
जापान में स्पेसीफाईड स्किल्ड वर्कर्स प्रोग्राम (Specified Skilled Workers Program) के तहत 14 सेक्टर के लिए 3.14 लाख कुशल क्षमता के लोगों को लिया जायेगा। उत्तर प्रदेश से 35 हजार कुशल श्रमिकों को इसके लिए तैयार कराया जायेगा। इन लोगों को जैपनीज भाषा (Japanese language) की ट्रेनिंग देने के साथ ही उनका कौशल विकास (Skill Development) भी किया जायेगा।
Update: 2021-07-14 17:52 GMT