ईडी कोर्ट को बताई ये बातें, बोला- वह सरगाना है
Arvind Kejriwal Arrest Live: ईडी ने कोर्ट से कहा कि सीएम केजरीवाल आबकारी घोटले का सरगाना है। उन्हीं के इशारों में दिल्ली में शराब घोटला हुआ किया गया है। केजरीवाल ने रिश्वत लेने के लिए कुछ खासों लोगों का पक्ष लिया। अपराध की आय का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी के गोवा चुनावों के लिए किया गया था। ईडी ने कोर्ट ने कहा कि दो बार कैश का ट्रांसफर हुआ था। शराब घोटाले का आरोपी विजय नायर केजरीवाल के लिए काम कर रहा था। आबकारी घोटले में आरोपी के कविता के बयान भी लिए गए। कोर्ट को बताया कि केजरीवाल ने कविता से मुलाकात की थी। उनसे कहा कि उन्हें दिल्ली शराब नीति पर मिलकर एक साथ काम करना चाहिए।
Update: 2024-03-22 10:21 GMT