तृणमूल कार्यकर्ताओं का शुरू हुआ जश्न पश्चिम बंगाल... ... बंगला में TMC की जीत, नंदीग्राम में ममता बनर्जी की हार
तृणमूल कार्यकर्ताओं का शुरू हुआ जश्न
पश्चिम बंगाल में रुझानों में टीएमसी के दोहरा शतक लगाने के बाद उत्साहित पार्टी के समर्थकों ने कोलकाता के कालीघाट में जश्न मनाया। इस दौरान समर्थक झंडे लहराते, नारे लगाते, रंग खेलते और नाचते नजर आए। हालांकि कोरोना के मद्देनजर चुनाव आयोग ने जीत के किसी भी जश्न पर प्रतिबंध लगाया है।
Update: 2021-05-02 07:38 GMT