Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Voting LIVE: नक्सल इलाके में 23 साल बाद मतदान
सुकमा के नक्सल प्रभावित कारीगुंडम इलाके में 23 साल बाद मतदान आयोजित किया जा रहा है। इस इलाके में मतदान शुरू होते ही नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया, जिसमें सीएफपीएफ कोबारा का एक जवान चुनावी ड्यूटी के दौरान घायल हो गया। कारीगुंडम इलाके में शांतिपूर्ण चुनाव पूर्ण हो, इसके लिए सीआरपीएफ 150 बटालियन और जिला बल के भारी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है। यानी सुरक्षा घेरे में मतदान हो रहा है।
Update: 2023-11-07 03:56 GMT