केसी त्यागी का आरोप- बदले की भावना से मारे जा रहे... ... Bihar Floor Test : बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने जीता बहुमत, मिले 160 वोट, 26 को होगा स्पीकर का चुनाव

केसी त्यागी का आरोप- बदले की भावना से मारे जा रहे छापे

बिहार में RJD नेताओं के यहां लगातार पड़ रहे छापों पर JDU के प्रधान महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी (K C Tyagi) का बयान आया है। त्यागी ने कहा, 'यह तो हमें उसी दिन पता लग गया था जब हमने बीजेपी को छोड़ महागठबंधन की सरकार बनाई थी। उन्होंने कहा, राजनीतिक बदले की भावना से छापे मारे जा रहे हैं। मेरा सवाल बस इतना है कि अगर CBI के छापों के बारे में पहले से जानकारी लग जाती है तो यह उसकी कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा करती है। केसी त्यागी ने आरोप लगाया कि, 'बीजेपी ने आज एकनाथ शिंदे जैसी कोशिश बिहार में करने की कोशिश की है।'

Update: 2022-08-24 08:53 GMT

Linked news