विजय चौधरी- BJP ने हमें भ्रमित कियाजेडीयू के... ... Bihar Floor Test : बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने जीता बहुमत, मिले 160 वोट, 26 को होगा स्पीकर का चुनाव

विजय चौधरी- BJP ने हमें भ्रमित किया

जेडीयू के विधायक विजय चौधरी ने कहा, 'बीजेपी को बिहार में जब-जब सत्ता में आना हुआ है, वह नीतीश के पीछे ही होकर ही आई। कभी अपने बल पर उनकी भी सरकार नहीं बनी। उन्होंने बीजेपी के गमछा के रंग को जाल में फंसाने वाला रंग बताया। विजय चौधरी ने कहा, हम लोग भी भ्रमित हो गए थे इस रंग में। हमने बीजेपी के साथ संबंध इसलिए बनाया था कि हमें भरोसा दिलाया गया था डबल इंजन का पावर मिलेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।'

Update: 2022-08-24 10:14 GMT

Linked news