BJP के तीन जमाई IT, ED और CBI तेजस्वी यादव ने... ... Bihar Floor Test : बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने जीता बहुमत, मिले 160 वोट, 26 को होगा स्पीकर का चुनाव

BJP के तीन जमाई IT, ED और CBI

तेजस्वी यादव ने आगे कहा, 'विश्वास मत की आवश्यक्ता क्यों पड़ी। इसके लिए भाजपा के अ‌विश्वास को समझने की जरूरत है। पूरे देश में जो माहौल है। हर राज्य में जहां विपक्ष की सरकार है या जहां-जहां बीजेपी हारती है या बीजेपी जिससे-जिससे डरती है, वहां अपने तीन जमाई आगे करती है। सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स। तेजस्वी यादव का गुरुग्राम में मॉल है। खूब छापा मारिए। वहीं रहिए। दुर्भाग्य देखिए कि जो मेरा है ही नहीं। मेरा नाम लिया जा रहा है।अर्बन क्यूब। एक डायरेक्टर हैं इसमें कृष्ण कुमार। भिवानी हरियाणा के रहने वाले हैं। ये उसमें डायरेक्टर हैं। इसका उद्घाटन भाजपा के सांसद ने ही किया है।

Update: 2022-08-24 10:42 GMT

Linked news