नीतीश कुमार- हमारी शिकायतें केंद्र से है बहुमत... ... Bihar Floor Test : बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने जीता बहुमत, मिले 160 वोट, 26 को होगा स्पीकर का चुनाव

नीतीश कुमार- हमारी शिकायतें केंद्र से है

बहुमत परीक्षण के दौरान नीतीश कुमार ने कहा, 'आजकल सिर्फ दिल्ली (केंद्र की मोदी सरकार) का प्रचार होता है। वह अपने संबोधन के बीच में बार-बार बोले कि वह वहां मौजूद बीजेपी विधायकों से कुछ नहीं कर रहे हैं। नीतीश ने कहा, हमारी शिकायतें केंद्र से है। नीतीश ने आगे कहा कि उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी बनाने की मांग रखी थी। लेकिन, उसको नहीं माना गया। नीतीश बोले, कि बिहार में केंद्र सरकार की वजह से सड़कें नहीं बनी हैं। बल्कि बिहार में आठ साल पहले भी सड़कें थीं।'

Update: 2022-08-24 11:24 GMT

Linked news