अमेठी में संपन्न हुआ ब्लाक प्रमुखों वा क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण


अमेठी में नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुखों वा क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। शपथ ग्रहण समारोह में विधायक, एमएलसी वा अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधियों ने शिरकत किया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद क्षेत्र पंचायत की छह समितियों के गठन की कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद में ब्लॉक प्रमुखों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11:00 बजे से प्रारंभ हुआ जो 2:00 बजे तक चला। अधिकांश इलाकों में विकास अधिकारी कार्यालय सभागार में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कहीं कहीं अन्य स्थानों पर भी शपथ ग्रहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जिलाधकारी अरुण कुमार द्वारा ब्लॉक वार अधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाने के लिए पहले से ही पोस्टर जारी कर दिया गया था। ब्लाक अमेठी के प्रमुख मंजू मौर्य सहित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को एसडीएम अमेठी महत्मा सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।


Update: 2021-07-20 12:11 GMT

Linked news