Block Pramukh Shapath : एक क्लिक में जानिए ब्लॉक प्रमुख शपथ समारोह से जुड़ी सारी खबरें
Live Block Pramukh Shapath : उत्तर प्रदेश में मंगलवार को ब्लॉक प्रमुखों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण हुआ।;
Live Block Pramukh Shapath : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आज ब्लॉक प्रमुखों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों (Block Pramukh and Members) का शपथ ग्रहण (Oath Ceremony) मंगलवार को संपन्न हुआ। यह शपथ ग्रहण 11 बजे से शुरू हुआ था। प्रदेशभर के ब्लॉक मुख्यालयों पर एक समारोह का आयोजन करके सभी क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
आपको बता दें कि सभी ब्लाकों में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करने की अनिवार्यता रखी गई थी ताकि शपथ ग्रहण समारोह में किसी भी प्रकार से गाइडलाइन का उल्लंघन ना हो इसके अलावा वहां पर सैनिटाइजर रखने की भी व्यवस्था की गई थी, ताकि लोग सैनिटाइजर का उपयोग करके खुद को सुरक्षित कर सकें। इसके अलावा वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का भी निर्देश जारी किया गया था। आज जानें सभी ब्लाकों में शपथ ग्रहण समारोह का हाल।
जालौन जिले में बने 9 ब्लॉकों में नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों को उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने वालों ब्लॉक प्रमुखों मे कोंच से रानी, कदौरा से लक्ष्मी, महेबा से डॉ दुर्गेश, जालोंन से रामराजा निरंजन, रामपुरा से अजीत सिंह, डकोर से नेहा यादव, कुठौंद से प्रेमलता दुवेदी, माधौगढ़ से चिंतामन, नदीगांव से अर्जुन सिंह शामिल रहे। क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी बाद में शपथ दिल आ गई।
प्रदेश भर में चल रहे ब्लाक प्रमुख शपथ ग्रहण समारोह में जिला बरेली में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए आज सभी 15 नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख का भी शपथ ग्रहण समारोह किया गया। ब्लाक प्रमुख को एसडीएम द्वारा शपथ दिलाई गई जिसके बाद ब्लाक प्रमुख ने बीडीसी सदस्यों को शपथ दिलाई और सब को मुबारकबाद दी। इस शपथ समारोह में क्षेत्र के विधायक और पूर्व ब्लाक प्रमुख व खंड विकास अधिकारी सहित ब्लॉक के सभी पदाधिकारी व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मुलायम की बहू एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद की समधन मृदुला यादव ने सैफ़ई ब्लॉक प्रमुख की ली शपथ। दूसरी बार मृदुला यादव सैफ़ई से निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुनी गई हैं। इस मौके पर मृदुला के बेटे पूर्व सांसद मैनपुरी तेज प्रताप यादव एवं उनकी पत्नी और लालू की बेटी राजलक्ष्मी भी मौजूद रहीं। सैफ़ई ब्लॉक प्रमुख पद पर यादव परिवार के सदस्य अब तक निर्विरोध जीतते आए हैं।
जिले के नौ ब्लाकों में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था। नौ ब्लाक प्रमुख और 753 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने शपथ ली। जिले के सभी ब्लाकों में नव निर्वाचित 9 ब्लाक प्रमुख व 753 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल दौरा नामित अधिकारियों में सभी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद सभी सदस्यो के साथ पहली बैठक की गई। जिसमें एजेंडा बिदु के अनुसार बैठक की कार्रवाई सकुशल संपन्न हुई। आपको बता दें जनपद में कुल नौ ब्लाक है, जिसमें से भाजपा ने छह ब्लाकों में अपना कब्जा जमाया है, जबकि निर्दल दो और सपा ने एक सीट पर काबिज है। खलीलाबाद में सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने सभी को बधाई देते हुए जनपद के विकास पर जोर दिया।