फर्रुखाबाद: सात ब्लॉक प्रमुखों ने ली शपथ
जिले में मंगलवार को सभी सात ब्लॉक प्रमुखों को पद व कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। इसके बाद नवनिर्वाचित प्रमुखों ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की योजना बनाई और उनसे प्रस्ताव भी मांगे। सभी सात ब्लॉकों में सुबह 11 बजे से तीन बजे तक नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम घोषित था। जिले के पांच ब्लॉकों में भाजपा के घोषित प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।
कमालगंज ब्लाक के रेलवे तिराहे के पास स्थित गेस्टहाउस में एसडीएम सदर अनिल कुमार ने ब्लॉक प्रमुख भाजपा की शकुंतला राजपूत को शपथ ग्रहण कराई। प्रमुख व सदस्यों की शपथ के बाद हुई क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक में बीडीसी को एक से दो लाख रुपये के मनरेगा कार्यों के प्रस्ताव देने का अधिकार दे दिया गया। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों के लोकार्पण शिलापटों में क्षेत्र पंचायत सदस्य का नाम भी अंकित कराने का प्रस्ताव पारित हुआ। ब्लाक प्रमुख ने कार्यालय पहुंचकर पौधरोपण किया।
Update: 2021-07-20 20:38 GMT