गाजीपुर: ब्लाक प्रमुखों ने लिया शपथ


गाजीपुर जिले में भी मंगलवार को ब्लाक प्रमुखों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद सभी नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों ने क्षेत्र पंचायतों को पद व निष्ठा की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर सभी ब्लाकों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे।
गाजीपुर जनपद के सबसे हाईप्रोफाइल ब्लाक रहे मोहम्मदाबाद में अवधेश राय ने पद व गोपनीयता की शपथ ली।अंसारी बंधुओं का गढ़ कहे जाने वाले मोहम्दाबाद ब्लाक प्रमुख की कुर्सी अर्से बाद भाजपा के पाले में गई है। इससे पहले मोहम्मदाबाद ब्लाक प्रमुख की कुर्सी सपा व अंसारी बंधुओं के समर्थकों के पास रही। मोहम्मदाबाद ब्लाक प्रमुख के शपथ ग्रहण समारोह की मुख्य अतिथि मोहम्दाबाद विधायक अलका राय रहीं।
भांवरकोल में श्रद्धा राय ने ली शपथ
भांवरकोल के निर्विरोध निर्वाचित व मोहम्मदाबाद विधायक अलका राय की बहू श्रद्धा राय ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद श्रद्धा राय ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद व निष्ठा की शपथ दिलाई।


Update: 2021-07-20 15:14 GMT

Linked news