Hapur News: नशीला पदार्थ सुंघाकर महिला को किया बेहोश, खंगाल डाला घर
Hapur News: बाबूगढ थाना क्षेत्र के गांव अल्लाबख्शपुर उर्फ बागड़पुर में चोरों ने महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर चोर घर से लाखों रुपये के गहने चोरी कर ले गए।;
Hapur News
Hapur News:- यूपी के जनपद हापुड़ के बाबूगढ थाना क्षेत्र के गांव अल्लाबख्शपुर उर्फ बागड़पुर में चोरों ने महिला को नशीला पदार्थ सुघंाकर चोर घर से लाखों रुपये के गहने चोरी कर ले गए। आवाज होने पर महिला जग गई थी, चोरों ने मौका देखकर महिला के मुंह को कपड़े से दबा दिया था। इतना ही नहीं शातिर चोरों ने घर में घुसने से पहले सीसीटीवी के तार भी काट दिए थे। पीडि़त घर स्वामी ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले में जुट गई हैं।
पुलिस की जुबानी, चोरी की कहानी
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव निवासी धमेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार की रात लगभग दस बजे घर पर उनकी मां विमला देवी व पत्नी रीता मौजूद थीं। इसी बीच उनकी पत्नी को रसोईघर में कुछ खटखट की आवाज सुनाई दी थी। उनकी पत्नी जैसे ही जीने के रास्ते रसोई घर जा रही थी। इसी बीच उन्हें एक चोर दिखाई पड़ा था। वह घबराकर जीने के नीचे पहुंची तो पहले से ही यहां मौजूद दूसरे चोर ने उनके मुंह पर कपड़े से नशीला पदार्थ सुघंाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद चोरों ने घर में बने कमरों का खंगालना शुरू कर दिया। इस दौरान चोर यहां से लाखों रुपये के गहने चोरी कर ले गए। जबकि एक कमरे में उनकी बूढ़ी मां विमला देवी सो रही थी। इतना ही नहीं शातिर चोरों ने घुसने से पहले घर के सीसीटीवी के तार भी काट दिए थे। पत्नी को ज़ब होश आया तो घर का सारा सामान बिखरा पड़े होने से चोरी होने की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को चोरी की सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंंचे और मामले की जांच पड़ताल की।
चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
इस सबंध में थाना बाबूगढ प्रभारी निरीक्षक विजय गुप्ता का कहना हैं कि, पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी गई। वही घटना स्थल के आसपास लगें सीसीटवी कैमरो की फुटेज खगाले जा रहें हैं। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।