Hapur News: डेढ़ माह पूर्व चोरी के मामले में दो चोर गिरफ्तार,सामान बरामद के मामले में पुलिस के हाथ खाली

Hapur News: हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने डेढ़ महीने पूर्व हुई गांव अचपलगढ़ी में स्थित निर्माणधीन मकान की चोरी का खुलासा कर दो चोरों को गिरफ्तार किया हैं।;

Report :  Avnish Pal
Update:2025-03-31 19:48 IST

Hapur News

Hapur News :- यूपी के जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने डेढ़ महीने पूर्व हुई गांव अचपलगढ़ी में स्थित निर्माणधीन मकान की चोरी का खुलासा कर दो चोरों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने चोरों के कब्जे से दो तमंचे व दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैं।

चोरों ने कबुली, चोरी की घटना

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया हैं कि,रविवार की रात को पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। मुखबिर ने सूचना देकर बताया कि एचपीडीए स्थित बिजली घर के पास दो चोर चोरी की योजना बना रहे है। मौके पर जाकर देखा तो दोनों पुलिस को देखकर भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने दोनों का पीछा किया ओर मोके पर ही दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि जनपद गाजियाबाद थाना मसूरी ढोलको वाली गली निवासी चंदू व महबूब हैं। दोनों ने कबूल करते बताया कि बीते चार फरवरी को गांव अचपलगढ़ी स्थित सतीश यादव के निर्माणधीन मकान से तीन कुंतल लोहे का सरिया, जनरेटर का डायनुमा व समरसेबिल स्टार्ट का केबिल चोरी किया था। जिसको अच्छे दामों में बेच दिया था। उन्होंने बताया कि एक मकान में चोरी करने की योजना बना रहे थे।

पुलिस ने दोनों चोरों को भेजा जेल

इस सबंध में पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि दोनों चोरों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया। जिसके बाद न्यायालय ने दोनों को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News